CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए दर्दनाक हादसे को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने नाम लिए ही बिना उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर हमला बोला है। सीएम योगी ने कहा कुछ लोगों की यह आदत होती है कि इस प्रकार के दुखद हादसों में वह राजनीति करने लगते हैं। ऐसी लोगों की यह फितरत है, चोरी और सीनाजोरी भी। पूरा देश जान रहा है कि सज्जन का फोटो किसके साथ में है। उनके राजनीतिक संबंध किसके साथ में जुड़े हैं।
ये भी पढ़ेंः Hathras Stampede..110 से ज्यादा भक्तों की मौत का जिम्मेदार भोले बाबा कहां छिपा है?
घटना की तह तय जाया जाएगा- सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आगे कहा कि आप लोगों ने देखा होगा कि रैलियों के दौरान इस प्रकार की भगदड़ कहां मचती थी और कौन इसके पीछे कौन जिम्मेदार है। इसकी तह में जाया जाएगा। जो निर्दोष लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ किए हैं, उसकी तय में जाया जाएगा और जवाबदेही तय होगी। सीएम ने आगे कहा कि इस हादसे में 31 ऐसे घायल हैं, जिनका हाथरस, अलीगढ़, एटा (Etah) और आगरा (Agra) के अस्पताल में जिनका इलाज चल रहा है। राहत की बात यह है कि सभी खतरे से बाहर हैं।
सेवादार भी दिए धक्का
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि सभी यह बता बोलते हैं कि हादसा कार्यक्रम के बाद हुआ, जब इस कार्यक्रम में जो सज्जन वहां पर उपदेश देने के लिए पहुंचे थे, उनके कार्यक्रम के बाद जैसे ही जीटी रोड पर काफिला आया, तो उन्हें छूने के लिए महिलाओं का दल आगे बढ़ा तो पीछे पीछे भीड़ भी भागी और इसी के बाद वे एख दूसरे के ऊपर चढ़ते गए। सेवादार भी लोगों को धक्का देते रहे, जिसके कारण जीटी रोड के दोनों ओर रोड पर भी यह हादसा हुआ।
ये भी पढे़ंः Utrakhand News: धामी सरकार में तबादला एक्सप्रेस..15 IAS समेत 15 अफ़सरों के विभाग बदले
एडीजी आगरा की अध्यक्षता में में कराई जाएगी जांच
सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि इस हादसे के दौरान दुखद पहलू यह हुआ कि इस प्रकार के आयोजन में जो सेवादार प्रशासन को अंदर घुसने नहीं देते, उन्होंने ही दुर्घटना होने के तुरंत बाद या दौरान प्रारंभिक तौर पर मामले का दबाने का प्रयास किया। जब प्रशासन ने कार्रवाई की तो ज्यादातर सेवादार वहां से भाग निकले। इस घटना की जांच के लिए एडीजी आगरा की अध्यक्षता में एक एसआईटी टीम का गठन कर दिया गया है। शुरुआती रिपोर्ट में इस घटना की तह में जाने के लिए कहा गया है। अभी तक हमारी कार्रवाई राहत और बचाव को आगे बढ़ाने के बाद आयोजको को पूछताछ के लिए बुलाना और हादसे के कारणों के बारे में उनसे पूछताछ करना और जिम्मेदारी तय करना था।
दोषी को मिलेगी कड़ी से कड़ी सजा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आगे कहा कि हम इस बात को किसी भी तरह से नकार नहीं सकते कि यह घटना नहीं हादसा है। और जब हादसा है तो इसका जिम्मेदार कौन हैं। अगर घटना घटित हुई है तो फिर साजिश किसकी है। कौन इसके लिए जिम्मेदार है। इसके लिए एक जुडिशल जांच (Judicial inquiry) की जाएगी। जो भी दोषी होगा उन्हें इसकी कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी और इस घटना का दोहराव न हो, इसके लिए सुझाव और एसओपी बनाई जा सके जिसे आगे के आयोजन में लागू किया जा सके,यह कमिटी बताएगी।