ज्योति शिंदे के साथ उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Independence Day 2023: देश के सबसे बड़े सूबे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के अवसर पर लखनऊ 5 कालिदास मार्ग पर स्थित आवास पर तिरंगा फहराया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज हम सब एक नए भारत को देख रहे हैं। हमारे संस्कार हमें सदैव ‘माता, भूमि, पुत्र, हम प्रतिज्ञा’ के साथ जोड़ते रहे हैं। हमने इस धरती को कभी धरती का टुकड़ा नहीं माना बल्कि हमने इसे धरती मां का दर्जा दिया है।
ये भी पढ़ें: ज़ुल्म-ज़्यादतियों-यातनाओं के बाद हमारे पूर्वजों ने हमें आजादी प्रदान की है..
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आगामी पांच वर्षों में हम प्रदेश की अर्थव्यवस्था को चार गुना बढ़ाने का काम करेंगे।
किसी पहचान की मोहताज नहीं यूपी- सीएम योगी
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज यूपी किसी पहचान का मोहताज नहीं है। भारत की आत्मा यूपी में बसती है। हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भारत को दुनिया की महाशक्ति बनाने के प्रयासों में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने पंच प्राण की शपथ भी दिलाई।
निवेश का नया गंतव्य बन चुका है यूपी
सीएम योगी ने आगे कहा कि आज यूपी दुनिया भर के देशों के लिए निवेश का नया गंतव्य बन चुका है। कानून-व्यवस्था और सुरक्षा का बेहतर वातावरण है। हमारे पुलिस के वीरों ने इसके लिए बलिदान दिया, लेकिन कानून से खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी। पहले यूपी के विकास की कोई सोच नहीं थी। हमने इस धारणा को बदला। दुनिया के कई देश आज भी कोरोना संकट से जूझ रहे हैं, जबकि हम इसे परास्त कर विकास के पथ की ओर अग्रसर है।
READ: Cm yogi, Yogi, Noida news-Greater Noida News-khabrimedia-latest local news-latest noida news-latest greater noida news,khabrimedia, Latest News Top news-Latest Noida news-latest News-Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi