Yogi Adityanath News: उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बड़ी खुशखबरी दी है। आपको बता दें कि यूपी (UP) के लाखों राज्य कर्मचारियों को योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा तोहफा दे दिया है। अब राज्य कर्मचारियों (State Employee) को रिटायर होने के अगले दिन होने वाली वेतन वृद्धि का लाभ भी कर्मचारियों को मिलेगा। ऐसे कर्मचारियों के पेंशन की गणना नेशनल वेतन वृद्धि के अनुसार ही होगी। योगी कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर को मंजूरी मिली है।
ये भी पढ़ेंः श्रमिकों के लिए हरियाणा के CM नायब सिंह का बड़ा ऐलान
योगी कैबिनेट (Yogi Cabinet) के इस फैसले के बारे में जानकारी देते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि इस प्रस्ताव पर वित्त मंत्रालय की मुहर लग गई है। अभी तक जो व्यवस्था थी, उसके अनुसार 30 जून और 31 दिसंबर को रिटायर होने वाले कर्मचारियों को एक जुलाई या एक जनवरी को हुई वेतन में बढ़ोतरी का लाभ नहीं मिलता था।
योगी कैबिनेट से मिली मंजूरी
इस प्रस्ताव को वित्त मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद कर्मचारियों को वेतन वृद्धि का लाभ उनकी पेंशन और ग्रेच्युटी में मिलने लगेगा। इससे पहले 30 जून और 31 दिसंबर को रिटायर होने वाले कर्मचारियों को बढ़ी वेतन वृद्धि का लाभ नहीं मिल पा रहा था। लेकिन, अब तक से रिटायरमेंट के ठीक अगले दिन एक जुलाई और एक जनवरी को हुई वेतनवृद्धि को जोड़कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ेंःपंजाब में दिव्यांगों को नौकरी और पदोन्नति में 4% आरक्षण: डॉ. बलजीत कौर
वित्त मंत्री (Finance Minister) ने आगे बताया कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद ज्यूडिशियल कर्मचारियों को इसका लाभ पहले ही मिल रहा है। लेकिन कैबिनेट ने प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद अब सरकारी कर्मचारियों को भी इसका लाभ मिलने लगेगा।
बता दें कि ये प्रक्रिया नेशनल वेतन वृद्धि के तहत ही की जाएगी। चुनाव के बाद लोकभवन यूपी सरकार की कैबिनेट मीटिंग हुई, जिसमें ये अहम फ़ैसला लिया गया है। इसके साथ ही दो दर्जन से ज़्यादा प्रस्तावों पर भी मुहर लग गई है। इस बैठक की अध्यक्ष सीएम योगी आदित्यनाथ ने की थी, जिसमें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे।