CM Yogi: बटेंगे तो कटेंगे… नारे के साथ महाराष्ट्र में फिर लगे CM योगी के पोस्टर
CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ इन दिनों देशभर में चर्चा का विषय बने हुए हैं। आपको बता दें कि राजनीति के जानकार महाराष्ट्र (Maharashtra) में एनडीए की जीत में सीएम योगी आदित्यनाथ का अहम रोल मान रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का जलवा अब यूपी तक ही सीमित नहीं है बल्कि देशभर में उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) में सीएम योगी जहां जहां बीजेपी (BJP) और महायुति के समर्थन में जनसभाएं की वहां-वहां विपक्ष पूरी तरह से धराशायी हो गया। सीएम योगी (CM Yogi) की एक सभा के आगे विपक्ष की सारे समीकरण ध्वस्त हो गए। बीजेपी के अनुसार सीएम योगी का स्ट्राइक रेट 95 पर्सेंट रहा।
ये भी पढ़ेंः UP News: ABVP के राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल हुए CM योगी, बोले-गर्व से कहो हम हिंदू हैं
आपको बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस जीत के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एनडीए (NDA) और बीजेपी (BJP) की जीत की गारंटी बन गए हैं। इस चुनाव में उन्होंने बीजेपी के 18 उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया, जिनमें से 17 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की। जबकि एक उम्मीदवार मात्र कुछ अंतर हार गया।
सीएम योगी मतलब जीत की गारंटी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिर्फ बीजेपी (BJP) के लिए ही बल्कि महायुति के लिए वरदान साबित हुए हैं। सीएम ने बीजेपी गठबंधन में शामिल दलों के उम्मीदवारों के लिए भी जहां-जहां प्रचार किया लोगों ने दिल खोलकर उनके समर्थन में मत डाले। महायुति गठबंधन में उनका स्ट्राइक रेट 87 फीसद तक रहा। सीएम योगी ने महाराष्ट्र में 4 दिन में 11 जनसभाओं को संबोधित किया। इनमें उन्होंने बीजेपी समेत महायुति के कुल 23 प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे। जिनमें से 20 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की। जिन तीन उम्मीदवारों को जीत नहीं मिली उनमें से 2 शिवसेना से और 1 बीजेपी से है।
ये भी पढ़ेंः UP News: मत हों परेशान, हर समस्या का कराएंगे समाधान: CM Yogi
इससे यह साफ होता है कि योगी ने महाराष्ट्र में बीजेपी के जिन 18 उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया उनमें से 17 प्रत्याशियों की जीत हासिल की। जबकि महायुति समेत कुल 23 उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया, जिनमें से कुल 20 उम्मीदवारों ने चुनाव में जीत दर्ज की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र 4 दिन में 11 रैलियां कर 23 प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार किया। 6 नवंबर को उन्होंने तीन जनसभा कर 7 उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे थे। 12 नवंबर को तीन जनसभाएं कर 7, 13 नवंबर को दो जनसभाओं के जरिए 4 और 17 नवंबर को तीन जनसभाएं कर 5 उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे।
महाराष्ट्र चुनाव (Maharashtra Elections) के दौरान उनका नारा बंटेंगे तो कटेंगे देशभर में चर्चा का विषय रहा। चुनाव में जीत के बाद एक बार फिर से मुंबई के अंधेरी, जोगेश्वरी, खार और बांद्रा में सीएम योगी ने नारे वाले पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों पर लिखा है ‘बटेंगे तो कटेंगे, एक हैं तो सेफ हैं’ स्ट्राइक रेट 95%’. ये पोस्टर विश्वबंधु राय की ओर से लगाए गए हैं।