CM Yogi ने विपक्ष पर बोला हमला, कहा-नवाब ब्रांड ही सपा का मॉडल
UP News: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने एक बार फिर से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर हमला बोला है। आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने कन्नौज मामले का हवाला देते हुए कहा कि नवाब ब्रांड (Nawab Brand) ही प्रदेश में समाजवादी पार्टी का असली मॉडल है। सीएम ने कहा कि अयोध्या में मोइद खान और लखनऊ (Lucknow) में भी एक शख्स ने हरकत की तब पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई की तो सपा नेताओं को मिर्ची लगी। यह शर्म की बात है कि सपा प्रमुख दुष्कर्मियों के साथ खड़े दिखाई देते हैं। सीएम ने आगे कहा कि प्रदेश सरकार अगले दो साल में दो लाख युवाओं को रोजगार देने जा रहा है। इसकी शुरुआत पुलिस भर्ती परीक्षा से हो जाएगी। साथ ही उन्होंने लोगों को सजग करते हुए कहा कि समाज को बांटने वालों और दंगे की आग में झुलसाने वाले भी सावधान रहें।
ये भी पढ़ेंः अफसरों को CM Yogi की डेडलाइन..31 अगस्त तक नहीं किया काम तो सैलरी नहीं
आपको बता दें कि मीरापुर क्षेत्र स्थित भगवंत इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी (Bhagwant Institute of Technology) परिसर में आयोजित रोजगार मेले के सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को नियुक्ति पत्र टैबलेट और स्मार्टफोन का वितरण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने संबोधन की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को नमन करके की। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश की तरफ तेजी से बढ़ रहा है, यह पहचान बनाने के लिए विकास सुरक्षा युवाओं को रोजगार और सरकारी नौकरी की जरूरत होती है। जिसके लिए आज प्रदेश सरकार पूरी तरह से संकल्प लिए हुए हैं। आने वाले दो सालों में प्रदेश के दो लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी। भारत में किसी भी युवा की योग्यता पर सवाल नहीं उठने दिया जाएगा। अगर कोई नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ करेगा तो उसकी संपत्ति जब्त कर गरीबों में बांट दी जाएगी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
प्रदेश में अब दंगे नहीं निवेश होता है-सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि एक समय था जब उत्तर प्रदेश में दंगे ही दंगे होते थे, सरेआम गुंडागर्दी होती थी। महिला, व्यापारी, किसान कोई भी सुरक्षित महसूस नहीं करते थे। कैराना और कांधला से पलायन होता था, आज कहीं से भी पलायन नहीं होता है। बल्कि निवेश हो रहा है। सीएम योगी ने कहा कि सपा का मॉडल सभी के सामने है। कन्नौज में नवाब ब्रांड अयोध्या में मोइन खान और लखनऊ में भी एक शख्स ने हरकत की। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई की तो सपा नेताओं को बड़ी मिर्ची लगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब महिलाओं से छेड़छाड़ या दरिंदगी करने वालों का चौराहे पर यमराज इंतजार करता है।
ये भी पढ़ेंः CM Mohan Yadav का मदरसों को चेतावनी, बोले- ये किया तो रद्द होगी मान्यता
इस अभियान से प्रदेश के 50 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार
इसके साथ ही सीएम ने मेरठ में खेल विश्वविद्यालय के निर्माण समेत प्रदेश की डेढ़ सौ आईटीआई को अंतरराष्ट्रीय स्तर की बनाए जाने के बारे में भी लोगों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि यूपी में 10 लाख एमएसएमई यूनिट स्थापित कराई जाएगी इसके पहले चरण में 5 लाख यूनिट स्थापित करने का लक्ष्य तय किया गया है इसके लिए मुजफ्फरनगर के युवा उद्यमियों को पूरा सहयोग करना है इस अभियान से प्रदेश के 50 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम के दौरान 146 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया। इनकी लागत 300 करोड़ से ज्यादा है। इस कार्यक्रम के दौरान प्रदेश सरकार में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल सांसद चंदन सिंह चौहान, विधायक राजपाल बालियान ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर, सांसद डॉक्टर संजीव बालियान, राज्य मंत्री केपी मलिक और, भारतेंदु सिंह, सोहनवीर सिंह, प्रसन्न चौधरी, मदन भैया, बीआइटी कालेज के चेयरमैन अनिल सिंह, एमएलसी मोहित बेनीवाल, वंदना वर्मा मंच पर आदि मौजूद रहे।