CM Yogi ने किया प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ा ऐलान
UP News: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने 78वें स्वाधीनता दिवस पर विधान भवन (Vidhan Bhawan) के समक्ष ध्वजारोहण के बाद युवाओं के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना (Chief Minister Youth Entrepreneur Development Mission Scheme) की घोषणा की। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी का युवा प्रतिभाशाली और ऊर्जा से भरपूर है। इस योजना के माध्यम से 10 लाख युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। युवाओं को 10 लाख एमएसएमई इकाइयों के गठन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार आर्थिक मदद करेगी। इसके माध्यम से 50 लाख रोजगार भी सृजित होंगे।
ये भी पढ़ेंः Raksha Bandhan: रक्षाबंधन पर CM योगी का UP की बहनों को बड़ा तोहफा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि प्रदेश में अब तक हुए निवेश से 1 करोड़ 62 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार मिल गया है। केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की योजनाओं को अपनाकर 62 लाख युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने में भी सहायता हुई है।
सीएम ने आगे कहा कि हमने 7 साल में 6.5 लाख से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान की है। स्टार्ट अप फंड की भी स्थापना हुई है। युवाओं को 2 करोड़ स्मार्टफोन और टैबलेट बांटे गए हैं। एक मंडल एक विश्वविद्यालय की परिकल्पना साकार हुई है। अब हम एक जिला एक विश्वविद्यालय की स्थापना के लक्ष्य की तरफ बढ़ रहे हैं। इस मौके पर विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, महापौर सुषमा खर्कवाल समेत कई मंत्री, विधायक, अधिकारी मौजूद थे।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
कभी बीमारू राज्य आज दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा
सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि कभी बीमारु और देश के विकास का बैरियर माना जाने वाला उत्तर प्रदेश आज अनलिमिटेड पोटेंशियल और रेवेन्यू सरप्लस स्टेट है। राष्ट्रीय जीडीपी में 9.2 प्रतिशत योगदान के साथ यूपी देश की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था (Economy) बनकर उभरा है। बीते सात सालों में प्रति व्यक्ति आय को भी दोगुना करने में भी सफलता मिली है। सरकार अंत्योदय के जरिए समाज के आखिरी पायदान के लोगों के कल्याण के लिए पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है।
प्रदेश के हर गरीब, जरुरतमंद और वंचित को सरकार की योजनाओं का लाभ देना बीजेपी सरकार की पहली प्राथमिकता है। पिछले साढ़े सात सालों में 56 लाख से अधिक गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास, 2.62 करोड़ गरीबों को व्यक्तिगत शौचालय, रसोई गैस के 1.86 करोड़ से अधिक फ्री कनेक्शन दिए गए। 2.65 करोड़ से ज्यादा परिवारों में पेयजल कनेक्शन और 15 करोड़ गरीबों को फ्री खाद्यान्न उपलब्ध कराने का काम तेजी से चल रहा है। किसानों की आय बढ़ाने के लगातार कोशिश की जा रही है।
ये भी पढ़ेंः UP सरकार में मंत्री Ashish Patel ने पार्टी पदाधिकारियों संग मनाया जन्मदिन
70 साल तक उपेक्षित रहे लोगों को मुख्यधारा से जोड़ा-सीएम योगी
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि वनटांगिया, मुसहर, थारु, कोल आदि वंचित समुदाय को आवास, राशन, जमीन के पट्टे, स्कूल आदि की बेहतर सुविधा मिल रही है। आजादी के बाद 70 साल तक उपेक्षित रहे यह लोग विकास की मुख्य धारा से जुड़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश 6 करोड़ लोगों को गरीबी से ऊपर उठाने में सफल हुआ है। पीएम की मंशा के अनुरूप देश को जीरो पॉवर्टी के अभियान के क्रम को आगे बढ़ाने का यूपी सरकार ने भी संकल्प लिया है। हर परिवार का फैमिली आईडी बनाकर शासन की योजनाओं को 100 फीसदी सेचुरेशन के लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए भी काम करेंगे।
वीर सपूतों के परिजनों को सीएम ने किया सम्मानित
इस दौरान सीएम ने शौर्य पुरस्कार विजेताओं और उनके परिजनों को सम्मानित भी किया। शहीद लेफ्टिनेंट हरि सिंह विष्ट की मां शांति विष्ट, शहीद शिवरक्षा राम की पत्नी सीता सुंदरी, शहीद मेजर कमल कालिया की पत्नी अर्चना कालिया, हवलदार पंकज सिंह के पिता सूबेदार आरएन सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल अमित मोहिंद्रा के पिता एचएस मोहिंद्रा, कर्नल भरत सिंह, शहीद हवलदार कुंवर सिंह चौधरी की धर्मपत्नी लक्ष्मी देवी, शहीद नायक राजा सिंह की परिजन राजेश्वरी सिंह, शहीद मेजर रितेश शर्मा के पिता सत्यप्रकाश शर्मा, शहीद एमसी बिटाली के भाई मुन्नीलाल, लेफ्टिनेंट कमांडर रजनीकांत यादव के भाई रमाकांत यादव, शहीद राजवीर सिंह की पत्नी सुमन देवी, शहीद हर्षवर्धन सिंह की पत्नी सला देवी, शहीद दिवाकर तिवारी की पत्नी संतोष तिवारी, शहीद नायक अरुण कुमार त्रिपाठी के पिता हवलदार ओमप्रकाश त्रिपाठी, शहीद बचावन सिंह की पत्नी मुन्नी सिंह को इस दौरान सम्मानित किया गया।
तीन पुलिसकर्मियों को मिला उत्कृष्ट सेवा पदक
इस मौके पर 3 पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक देने की घोषणा की गयी। माफिया अतीक अहमद के बेटे असद को एनकाउंटर में ढेर करने वाले एसटीएफ के डिप्टी एसपी विमल कुमार सिंह और सीरियल मर्डर के आरोपी को गिरफ्तार करने पर बरेली के एसएसपी अनुराग आर्या और माफिया आदित्य राणा को एनकाउंटर में ढेर करने वाले बिजनौर के मुख्य आरक्षी अरुण कुमार को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक देने की सीएम योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की।