CM Naib Singh Saini

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले CM सैनी का बड़ा दावा..कहा BJP सभी सीटे जीतेगी

राजनीति हरियाणा
Spread the love

Haryana Election 2024: हरियाणा में इसी साल विधानसभा चुनाव होना प्रस्तावित है। विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई है। इसी बीच हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बड़ा दावा किया है। आपको बता दें कि सीएम नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) ने कहा कि कांग्रेस (Congress) हर विधानसभा में कमजोर है। कांग्रेस के पास बोलने के लिए कुछ बचा नहीं है। विधानसभा चुनाव में मुझे नहीं लगता कि कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाएगी क्योंकि बीजेपी 90 की 90 विधानसभा सीटों पर बहुत मजबूत है। उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी ने तीसरी बार शपथ ली है और हरियाणा के लोग पीएम मोदी को और मजबूत करते हुए तीसरी बार बड़े आंकड़े के साथ प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाएंगे।
ये भी पढ़ेंः Haryana के CM नायब सैनी का हुड्डा पर बड़ा हमला..बोले वो अपनी सीट भी हारेंगे

Pic Social Media

करनाल जिले की सभी 5 सीटों पर भी जीत का दावा

सीएम नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) ने करनाल की विस्तारित जिला कार्यकरिणी बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं का उत्साह ये बता रहा है कि करनाल जिले की सभी पांच सीटें बीजेपी जीतकर हरियाणा में तीसरी बार पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आगे कहा कि कार्यकर्ताओं को हमने भी वायदा नहीं वचन दिया है कि उनकी कोई भी समस्या हमारी समस्या है और 24 घंटे उनके समाधान के लिए मैं हाजिर हूं। लोकसभा चुनाव और करनाल के विधानसभा उपचुनाव में कार्यकर्ताओं के पुरुषार्थ से ही जीत तय हुई है।

ये भी पढे़ंः Haryana News: CM नायब सैनी ने जनता के लिए खोले घर के दरवाज़े

विपक्ष को लेकर सीएन ने ये कहा

बता दें कि राज्यसभा चुनाव में जेजेपी को समर्थन देने वाले बयान पर सीएम सैनी ने कहा ये सभी एक मंच पर आ रहे हैं. इसकार कारण है कि विधानसभा चुनाव में इनकी स्थिति मजबूत नहीं है। वहीं इनेलो और बीएसपी के गठबंधन को लेकर सीएम सैनी ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। वहीं दुष्यंत चौटाला के बीजेपी की पोल खोलने को लेकर सीएम सैनी ने कहा जेजेपी की तो लोकसभा चुनाव में पोल खुल चुकी है कि उनके पल्ले कुछ नहीं है।