CM Nayab Singh Saini

Faridabad को बड़ा तोहफा देंगे CM सैनी..शहर की 5 हजार करोड़ की परियोजनाओं पर लगेगी मुहर

राजनीति हरियाणा
Spread the love

Faridabad News: फरीदाबाद के लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) ने फरीदाबाद (Faridabad) को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। शहर के पूर्वी-पश्चिमी हिस्से की सीधी और बेहतर कनेक्टिविटी, पेयजल सप्लाई (Drinking Water Supply) सहित दूसरी करीब पांच हजार करोड़ की परियोजनाओं की फाइल मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) के ऑफिस पहुंच गई है। चंडीगढ़ में एफएमडीए अधिकारियों संग सीएम मीटिंग करेंगे। इससे पहले पूर्व सीएम मनोहर लाल चार बार बैठक कर चुके हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) पहली बार इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
ये भी पढ़ेंः Haryana: CM नायब सैनी की बड़ी पहल..बोले कस्टोडियन की जमीन की रजिस्ट्री के लिए रास्ता निकालेगी सरकार

Pic Social Media

इस मीटिंग में शहर के बड़ी परियोजनाओं का खाका पेश किया जाएगा। उम्मीद लगाई जा रही है कि परियोजनाओं को मूंजूरी मिल सकती है। कई दिन से एफएमडीए (FMDA) के समूचे अधिकारी बैठक की तैयारी में लगे हुए थे। एजेंडा तैयार किया जा रहा था। मुख्य रूप से पेयजल, सीवर, सड़क, स्टेडियम व स्ट्रीट लाइटों के प्रस्ताव तैयार किए गए हैं।

बेहतर होगी शहर की कनेक्टिविटी

फरीदाबाद के पूर्वी यानी ग्रेटर फरीदाबाद (Greater Faridabad) और पश्चिमी शहर एनआइटी-सूरजकुंड की बड़खल और बाटा रेलवे पुल के द्वारा सीधी कनेक्टिविटी मिल सकेगी। इससे पहले बड़खल वाली कनेक्टिविटी के लिए लगभग 735 करोड़ और बाटा वाली के लिए लगभग 700 करोड़ का बजट निश्चित किया गया था। लेकिन अब इस बजट को रिवाइज कर लिया गया है।

बड़खल वाली कनेक्टिविटी के लिए अब 848 करोड़ और बाटा वाली के लिए 682 करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार किया गया है। बड़खल वाला बजट इसलिए बढ़ गया है कि अनखीर गोल चक्कर से एशियन अस्पताल तक एलिवेटेड सड़क बनेगी।

पेयजल पर खर्च किए जाएंगे 2600 करोड़

आपको बता दें कि पेयजल सप्लाई में सुधार लाने के लिए 2600 करोड़ का बजट भी तैयार हुआ है। नई योजना के अनुसार 22 रेनीवेल लगेंगे, लाइनें बिछाई जाएंगी, बूस्टर व अन्य प्रकार के टैंक बनाए जाएंगे। मशीनरी आएगी। 70 ट्यूबवेल भी लगेंगे। इस परियोजना से शहर को 220 एमएलडी पानी रोज मिल सकेगा। प्राधिकरण मास्टर प्लान 2041 के अनुसार काम कर रहा है।

ये भी पढ़ेंः हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले CM सैनी का बड़ा दावा..कहा BJP सभी सीटे जीतेगी

आबादी बढ़ने के साथ कितने पानी की आवश्यकता होगी, इसकी पहले से तैयारी हो रही है। रेनीवेल लगाने में दो से तीन साल का समय लग जाता है। फिलहाल 223 करोड़ के 12 रेनीवेल लगाने की परियोजना को मंजूरी मिल गई है। वर्क अलॉट किया जा चुका है।
तीन पर काम शुरू हो गया है। 4 रेनीवेल के लिए मिट्टी परीक्षण का काम शुरू होने वाला है। पांच रेनीवेल के लिए यमुना नदी किनारे जमीन तलाशी जा रही है। फिलहाल चल रहे 22 रेनीवेल से 200 एमएलडी पानी शहर को मिल रहा है।

स्टेडियम का भी काम शुरू होगा

आपको बता दें कि राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम को अब नए सिरे से प्राधिकरण बनाने की तैयारी में है। इसका रुका काम फिर शुरू होगा। इसके लिए 292 करोड़ का बजट तैयार कर लिया गया है। इसे भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा।

इसके साथ ही प्राधिकरण शहर की स्ट्रीट लाइटें ठीक कराएगा। सभी को स्मार्ट सिटी के कमांड एवं कंट्रोल सेंटर से जोड़ा जाएगा। वहां से पता लग जाएगा कि कौन सी लाइट सही है और कौन सी खराब है।

नगर निगम मुख्यालय की इमारत होगी टेकओवर

प्राधिकरण नगर निगम की सेक्टर-12 में बन रही मुख्यालय की इमारत को भी टेकओवर करने की तैयारी में है। यह प्रस्ताव सीएम के समक्ष रखा जाएगा। मंजूरी के बाद काम आगे बढ़ेगा। बचे हुए काम को भी प्राधिकरण करा देगा।
नगर निगम परिसर में बन रही स्मार्ट सिटी की इमारत को निगम को सौंपा जाएगा। एफएमडीए के सलाहकार एनडी वशिष्ठ ने कहा कि प्राधिकरण की बैठक में रखा जाने वाला एजेंडा तैयार कर लिया है।