CM Nayab Singh Saini

हरियाणा में कानून व्यवस्था को लेकर CM सैनी सख्त..पुलिस को दिया अल्टीमेटम

राजनीति हरियाणा
Spread the love

Haryana News: हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) प्रदेश की कानून व्यवस्था (Law and order) को लेकर काफी कड़ा रुख अपना लिया है। आपको बता दें कि हरियाणा (Haryan) में रंगदारी को लेकर हो रही फायरिंग (Firing) से बिगड़ रही कानून व्यवस्था को लेकर सीएम सैनी सख्त हो गए हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपराध पर लगाम लगाने के लिए बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए हरियाणा पुलिस (Haryana Police) को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दे दिया है। इसके साथ ही गैंगस्टरों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाने के लिए पुलिस को फ्रीहैंड भी दिया है। बता दें कि सीएम सैनी ने साफ कर दिया है कि एक सप्ताह के बाद वह फिर से गृह विभाग की बैठक लेंगे और अपराध दर की फिर से समीक्षा करेंगे।
ये भी पढे़ंः Haryana: चुनाव से पहले 69 हजार लोगों को नौकरी देगी हरियाणा की सैनी सरकार

Pic Social Media

सीएम नायब सैनी ने सचिवालय में गृह विभाग के अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था को लेकर मीटिंग की। इस मीटिंग में सीएम सैनी ने रंगदारी-फिरौती सहित अपराध की दूसरी घटनाओं पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि फील्ड में पुलिस की मौजूदगी ही ऐसी हो जिससे अपराधियों में डर बना रहे और वे डर की वजह से अंदर ही रहें। उन्होंने आगे कहा कि पुलिस अपराधियों पर कड़ाई बरतते हुए एक सप्ताह में अपराध की सभी घटनाओं पर रोक लगाएं। सीएम सैनी ने यह भी साफ कर दिया है कि अपराधियों से निपटने में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कार्रवाई करने में न हो देरी-सीएम सैनी

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पुलिस अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि अपराध होने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी खुद जाकर पीड़ितों से मुलाकात करें, जिससे जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े। पुलिस की छवि जनता में और बेहतर बनाने के लिए छोटी से छोटी सूचनाओं को भी गंभीरता से लिया जाए और जल्द से जल्द कार्रवाई करें।

ये भी पढ़ेंः Faridabad को बड़ा तोहफा देंगे CM सैनी..शहर की 5 हजार करोड़ की परियोजनाओं पर लगेगी मुहर

नशीले पदार्थों के कारोबारियों पर भी हो सख्ती

आपको बता दें कि सीएम सैनी ने यह भी निर्देश दिया कि प्रदेश में नशीले पदार्थों (Narcotics) के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए। नशे के सौदागरों की संपत्ति को जब्त करने के कार्य में तेजी लाई जाए। सीएम नए कानूनों को लेकर सेमिनार लगाने के लिए भी निर्देश दिए जिससे आम जनता को इनकी जानकारी मिल सके।

इस बैठक में मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद, सीएम के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर, जेल महानिदेशक मोहम्मद अकील, सीआईडी प्रमुख आलोक मित्तल, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह, एएस चावला, ममता सिंह, संजय सिंह सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।