Bihar

CM नीतीश ने चैंपियन माही और कोच को किया सम्मानित

बिहार
Spread the love

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में 77वीं सीनियर राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप में 3 स्वर्ण पदक जीतने वाली माही श्वेत राज को 2 लाख रूपये का चेक तथा अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने माही श्वेत राज को मेडल पहनाकर भी उन्हें सम्मानित किया। ज्ञातव्य है कि माही श्वेत राज देश की सबसे तेज तैराक हैं। मुख्यमंत्री ने माही श्वेत राज के प्रशिक्षक श्री प्रतीम मजूमदार को भी 2 लाख रुपये का चेक तथा अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।
ये भी पढ़े: PM Modi Birthday: PM मोदी का 74वां जन्मदिन..CM नीतीश ने दी बधाई

राज्य सरकार द्वारा खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिये बिहार उत्कृष्ट खिलाड़ियों की नियुक्ति नियमावली 2023 के तहत माही श्वेत राज की बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्ति की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने माही श्वेत राज को कर्नाटक राज्य के मंगलुरू में आयोजित 77वीं सीनियर राष्ट्रीय तैराकी चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने के लिये बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि आपने यह उपलब्धि हासिल कर बिहार का नाम रौशन किया है।

ये भी पढ़ेः Bihar: CM Nitish ने की फुलवारीशरीफ खानकाह में चादरपोशी, राज्य की तरक्की के लिए दुआ मांगी

इस अवसर पर सामान्य प्रशासन एवं खेल विभाग के प्रधान सचिव डॉ० बी० राजेन्दर, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक डॉ० रवीन्द्रन शंकरण तथा मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि उपस्थित थे।