बिहार के CM Nitish Kumar ने अपने पूर्व PSO परमवीर यादव से 24 साल पुराना वादा निभाया।
Nitish Kumar News: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने अपने पूर्व PSO से किया 24 साल पुराना वादा निभाया। वे हरियाणा के रेवाड़ी में PSO के बेटे की शादी में शामिल हुए। इस मौके पर उनके साथ उनके बेटे निशांत कुमार (Nishant Kumar) भी थे। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Patna News: पटना के भाई-बहन श्रद्धा और धैर्य बने ACAD 2024 के चैंपियन
आपको बता दें कि सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) शनिवार की देर रात रेवाड़ी शहर से करीब 6 किमी दूर स्थित गांव भूरथल में पहुंचे थे। रेवाड़ी में मिले सम्मान से सीएम नीतीश और उनके बेटे निशांत काफी खुश दिखाई दिए और हरियाणा के लोगों का आभार जताया।
गांव भूरथल में सीएम नीतीश के PSO परमवीर यादव के बेटे इंजीनियर पीयूष यादव का लग्न समारोह चल रहा था। अचानक सायरन बजाती हुईं दर्जनों गाड़ियों का काफिला और भारी सिक्योरिटी देख गांव के लोग भौचक्के रह गए।
सफारी गाड़ी में पहुंचे सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और उनके बेटे निशांत कुमार (Nishant Kumar) को रिसीव करने के लिए परमवीर यादव और उनके परिवार के लोग पहुंचे। करीब 45 मिनट तक नीतीश कुमार गांव में रहे और इस दौरान परिवार के हर सदस्य से मुलाकात की।
सीएम नीतीश ने दिया दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद
सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और उनके बेटे निशांत कुमार (Nishant Kumar) का स्वागत परमवीर यादव और उनके परिवार ने किया। लगभग 45 मिनट तक नीतीश कुमार गांव में रहे और परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। इस दौरान, सीएम ने दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया और कहा कि परमवीर यादव लंबे समय से मेरे साथ हैं और उन्होंने अपने बेटे के लिए आशीर्वाद मांगा था।
शादी में भाग लेने के बाद मीडिया से बातचीत में निशांत कुमार (Nishant Kumar) ने हरियाणा के लोगों की सरलता की सराहना की। उन्होंने कहा, “हरियाणा के लोग बहुत सहज और मेहमाननवाज हैं। हमें यहां बहुत सम्मान मिला।” साथ ही उन्होंने दहेज मुक्त शादी की पहल को भी सराहा, जिसे उन्होंने एक सकारात्मक कदम बताया।
ये भी पढ़ेः Women Asian Hockey Champion Trophy: भारत की शानदार जीत, जापान को 3-0 से हराकर लीग चरण में शीर्ष पर
बेटे निशांत को देख क्या बोले नीतीश?
बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) बेटे को निशांत को देखकर कहा ‘अरे तुम तो पहले ही यहां आ गए’। इसके बाद निशांत आगे बढ़ते हैं और पापा नीतीश के पैर छू कर आशीर्वाद लेते हैं। इस दौरान संजय झा भी मौजूद रहते हैं। वहीं, नीतीश कुमार के इस कदम की हरियाणा और बिहार में काफी तारीफ हो रही है। लोगों का कहना है कि नीतीश कुमार ने अपने वादे को निभाकर एक मिसाल पेश की है।