CM Nayab Saini

CM Nayab Saini ने कुरुक्षेत्र में किया ध्वजारोहण, बोले- विकास के पथ पर तेजी से बढ़ रहा हरियाणा

हरियाणा
Spread the love

CM Nayab Saini: आजादी के 78 वें स्वतंत्रता दिवस के ख़ास मौके पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने कुरुक्षेत्र पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया और देशवासियों को बधाई दी। इससे पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लघु सचिवालय के बाहर शहीदी स्मारक पहुंचे जहां उन्होंने शहीदों को नमन करते हुए पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
ये भी पढ़ेः देश के विभाजन के समय कुर्बानी देने वाले लोगों को अर्पित की श्रद्धांजलि: CM Nayab Saini

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

तिरंगा फहराने के बाद सीएम सैनी ने कहा- मैं हरियाणा के लोगों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देता हूं। आज हर घर तिरंगा फहरा रहा है। मैं हमारी आजादी के लिए मर मिटने वाले शहीदों को पूरे हरियाणा की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। मैं उन सब शहीदों को नमन करता हूं, जिन्होंने देश की आजादी में अपना योगदान दिया है।

स्वतंत्रता सेनानियों-उनकी विधवाओं को 40 हजार पेंशन

सीएम ने कहा कि नई पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए अंबाला कैंट में 538 करोड़ रुपए से बनाए जा रहे शहीद स्मारक का निर्माण अंतिम चरण में है। देश के लिए मर मिटने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और उनकी विधवाओं की हरियाणा सरकार ने जुलाई माह में पेंशन बढ़ोतरी करते हुए 40 हजार रुपए मासिक की है।

हरियाणा में 2 लाख लखपति दीदी बनाएंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का फैसला किया है। हरियाणा में भी 2 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जाएगा। पहले चरण में 62 हजार महिलाओं को सरकार लखपति दीदी बनाया जाएगा। पंचायती राज संस्थान में महिलाओं को 50% आरक्षण का लाभ दिया जा रहा है।

शहीद परिवार को 50 लाख रुपए, अग्निवीरों को आरक्षण

इसके अलावा सीमा पर शहीद होने वाले सैनिक के परिवार के लिए अनुग्रह राशि बढ़ाकर 50 लाख रुपए की है। इसके साथ ही उनके आश्रितों को 415 सरकारी नौकरियां दी हैं। इसके अलावा हरियाणा सरकार अग्निवीरों को सरकारी नौकरी में 10 प्रतिशत आरक्षण दे रही है।

ये भी पढ़ेः Haryana के CM Nayab Saini का कांग्रेस पर हमला..कहा अपने गिरेबान में झांक कर देख लें

सड़क पर दौड़ती हर दूसरी कार हरियाणा में बनी

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से हरियाणा में सबका साथ और सबका विकास की परिकल्पना से विकास किया जा रहा है। हरियाणा पीएम की इसी परिकल्पना के साथ आगे बढ़ रहा है। आज देश में जो भी कारें सड़कें पर दौड़ रही हैं, उनमें से हर दूसरी कार हरियाणा में ही बन रही है। सीएम ने कहा कि हरियाणा में सड़कों का जाल बिछ चुका है।

ओलिंपिक मेडलिस्ट को 6 करोड़ तक कैश इनाम दे रहे

हरियाणा के युवाओं ने हाल ही में संपन्न हुए पेरिस ओलिंपिक में हरियाणा खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार भी कोई कसर नहीं छोड़ रही है। सरकार ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले को 6 करोड़, सिल्वर मेडल जीतने वाले को 4 करोड़ और ब्रांज मेडल जीतने वाले को 2.5 करोड़ रुपए दे रही है। यह देश में खिलाड़ियों को देने वाली नगद राशि में सबसे ज्यादा है। सीएम ने कहा कि इसके अलावा सरकार उन्हें सरकारी नौकरी भी दे रही है।