CM Nayab Saini कार्यभार संभालते ही हरियाणा के लोगों के लिए बड़ा तोहफा दिया है।
Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सैनी (CM Nayab Saini) ने चंडीगढ़ स्थित सचिवालय में कार्यभार संभाला है। कार्यभार संभालते ही सीएम नायब सैनी ने हरियाणा (Haryana) के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम सैनी ने कहा कि राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में फ्री डायलिसिस (Free Dialysis) मिलेगी। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Nayab Saini CM Oath Ceremony: नायब सैनी समेत मंत्रीमंडल ने ली शपथ, जानिए किसे मिला कौन-सा पदभार
सीएम नायब सैनी (CM Nayab Saini) ने कहा, मैं भावुक और नतमस्तक हूं। सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का संकल्प सर्वोपरि है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि हरियाणा प्रदेश को सर्वश्रेष्ठ, समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
सीएम सैनी ने कहा कि प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में किडनी की गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों की फ्री डायलिसिस होगी। भविष्य में यह फ्री सुविधा मेडिकल कॉलेजों में भी उपलब्ध कराई जाएगी।