CM Nayab Saini

CM Nayab Saini ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा-देश को तोड़ने का काम करती कांग्रेस

राजनीति हरियाणा
Spread the love

देश को तोड़ने का काम करती कांग्रेस-CM Nayab Saini

Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने एक बार फिर से विपक्षी दल कांग्रेस (Congress) पर जुबानी हमला बोला है। आपको बता दें कि सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) रविवार को कनिपला गांव में बीजेपी (BJP) के सदस्यता अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस एक तरफ देश को जोड़ने के लिए यात्रा निकालती है लेकिन उसके अंदर कुछ और ही होता है। अंदर से वह देश को तोड़ने का काम करती है।
ये भी पढ़ेंः Haryana: सभी जिले में खुलेगा ICU और ट्रॉमा सेंटर, CM सैनी ने किया बड़ा ऐलान

सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने बीजेपी के सदस्यता अभियान का शुभारंभ करते हुए लाडवा विधानसभा (Ladwa Assembly) के लोगों से अपील की कि हलके के प्रत्येक घर से बीजेपी के सदस्य बनें और हलके से एक लाख सदस्य के रूप में बीजेपी से जुड़ने का काम करें। सीएम ने कहा कि कांग्रेस का जो चेहरा और चरित्र है, वो जनता के सामने आ चुका है। कांग्रेस (Congress) कोई भी ऐसा काम नहीं छोड़ती, जिससे देश का नुकसान हो और जहां पर भी ऐसा काम होता है वहां जाकर सबसे पहले समर्थन भी देती है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के अंदर धारा 370 से लोगों में डर का माहौल था, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाप्त कर दिया है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आगे कहा कि फारूक अब्‍दुल्‍ला की पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में लिखा कि हम सत्ता में आएंगे तो 370 (Section 370) को वापस लाएंगे और ये कांग्रेस की सोच है कि राहुल ने फारुक अब्दुल्ला की पार्टी का समर्थन किया। अब फारूक अब्‍दुल्‍ला की पार्टी जब ऐसा बिल लेकर आई तो कांग्रेस उसका समर्थन करेगी। ऐसा चरित्र है कांग्रेस का, जो देश को तोड़ने का काम करती है।

ये भी पढ़ेंः दो लाख लोगों को CM Nayab Saini की सौगात, मकान बनाने के लिए फंड के साथ मिलेंगे प्लॉट

लाडवा बाईपास में जल्द शुरू होगा काम

सीएम सैनी ने कहा कि लाडवा की सबसे बड़ी बाईपास की मांग को उन्होंने न केवल मंजूरी दिलाई है बल्कि जल्‍द ही इस पर काम भी शुरू हो जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि शपथ लेने के बाद जब वे नितिन गडकरी से मिले तो सबसे पहले पेहोवा से लेकर कुरूक्षेत्र बाईपास, लाडवा बाईपास से लेकर यमुनानगर तक फोर लेन सड़क को मंजूरी दिलाने का काम किया है।

सीएम के अनुसार हलके ही नहीं प्रदेश के लोगों की किसी भी मांग को अधूरा नहीं रहने दिया जाएगा और विकास कार्य रफ्तार से पूरे किए जाएंगे। इसके साथ ही खेल स्टेडियम, हरिजन चौपाल, मैरिज पैलेस खोलने, पावर हाउस बनाने जैसी मांगों को जल्द पूरा करने का सीएम सैनी ने भरोसा दिया।

देश में बन चुके 10 करोड़ से ज्यादा बीजेपी के सदस्य

उन्होने कहा कि बीजेपी के सदस्यता अभियान को अभी डेढ़ महीना पहले ही राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शुरू किया। पूरे देश में इतने ही समय में 10 करोड़ से ज्यादा सदस्य बीजेपी के सदस्य बन चुके हैं। सीएम ने अपील की कि एक भी घर से एक भी व्यक्ति न छूटे और प्रत्‍येक व्‍यक्ति भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बने।

विश्व गुरु बनाने के लिए युवा पीढ़ी को महर्षि दयानंद के मार्ग पर चलने की जरूरत

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस दौरान कहा कि भारत को पुनः विश्व गुरु बनाने के लिए युवा पीढ़ी को महर्षि दयानंद की शिक्षाओं को अपने जीवन में उतारने की जरूरत है। इसके लिए युवा पीढ़ी को अच्छी शिक्षा और अच्छे संस्कार देने चाहिए। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कनिपला के बाद गुरुकुल कुरूक्षेत्र के प्रांगण में आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा की तरफ से आयोजित आर्य महासम्मेलन के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।