Haryana Government Jobs: हरियाणा के युवाओं को सीएम सैनी ने दिया बड़ा तोहफा
Haryana Government Jobs Recruitment: हरियाणा के लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) ने प्रदेश के युवाओं को बड़ा तोहफा दे दिया है। सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि आने वाले दिनों में प्रदेश में 50,000 नई भर्तियां की जाएंगी। प्रदेश में इसी साल के आखिरी तक विधानसभा चुनाव होने हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आगे कहा कि प्रदेश सरकार ने गरीबों के हित में कई फैसले लिए हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार के दौरान सरकारी नौकरियां पूरी तरह से योग्यता के आधार पर मिल रही हैं और आने वाले दिनों में 50,000 और भर्तियां निकाली जाएंगी।
ये भी पढे़ंः हरियाणा की जनता को गुमराह करने में जुटी है कांग्रेस: CM नायब सैनी
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार और पक्षपात का का बोलबाला हुआ करता था। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने करनाल (Karnal) जिले में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
तीसरी बार बड़े बहुमत के साथ बनेगी बीजेपी की सरकार
पार्स्वनाथ सिटी करनाल में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के दौरान में जिस तरह से करनाल लोगों ने बीजेपी को आशीर्वाद दिया है उनका धन्यवाद। सीएम सैनी ने आगे कहा कि हरियाणा में जल्द ही 50 हजार युवाओं को नौकरियों दी जाएगी। प्रदेश सरकार की तरफ से 900 करोड़ बजट जारी कर दिया है, जो हर गांव में हर वर्ग की चौपाल की मरम्मत सहित अन्य विकास कार्यों पर खर्च किया जाएगा।
ये भी पढे़ंः Haryana में इन परियोजनाओं का लोगों को मिल रहा है लाभ: CM नायब सैनी
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आने वाले समय मे भी हरियाणा में तीसरी बार बड़े बहुमत के साथ कमल का फूल खिलेगा और पीएम नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में हम तीसरी बार भी प्रदेश को और गति से विकास की और अग्रसर करेंगे।
भर्ती रोको गैंग कांग्रेस का खड़ा षड्यंत्र
साथ ही उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि भर्ती रोको गैंग कांग्रेस की ओर से खड़ा किया गया षड्यंत्र है। लेकिन हम कोर्ट के अंदर युवाओं के हक की लड़ाई लड़कर उन्हें न्याय दिलाने का काम करेंगे।