Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) ने प्रदेशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। आपको बता दें कि सीएम नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) ने रोहतक में मुख्यमंत्री शहरी योजना के तहत 15250 लोगों को 30-30 गज के प्लाट (Plot) आवंटित किए हैं। इस योजना के अनुसार 14 शहरों के लोगों को इसका लाभ मिला है। इसके लिए उन्हें 6 महीने के अंदर एक लाख रुपए जाम कराने होंगे।
ये भी पढ़ेंः Haryana: रोहतक में लाभार्थियों को 30-30 गज के प्लॉट का आवंटन पत्र देंगे CM नायब सैनी
मुख्यमंत्री नायब सैनी (CM Naib Singh Saini) ने कहा कि हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका एक घर हो, छोटा ही हो, लेकिन अपना घर हो। इसके लिए सरकार शहरी आवास योजना की शुरुआत हो रही है। इस योजना के तहत 30-30 गज के प्लाट आवंटित किए जा रहे हैं। इससे पहले गांव में लोगों को 100-100 गज के प्लाट वितरित किए गए हैं और उनका कब्जा भी दिला दिया गया है।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि वह अपनी कार्यप्रणाली में सुधार कर लें, नहीं हमें सुधार करना भी आता है। कोई भी अधिकारी ये न समझ के बीजेपी 2 महीने की रह गई है। बीजेपी लगातार तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाने जा रही है।
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Singh Hudda) पर हमला बोलते हुए सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकारी नौकरियों में 5 बोनस अंक रुकवाने के पीछे कांग्रेस की भर्ती रोके गैंग है। यह सरकार के फैसले के खिलाफ कोर्ट में गए थे। सरकार इसके लिए दोबारा सुप्रीम कोर्ट जाएगी। अगर जरूरत पड़ी तो कानून बनाया जाएगा।
सीएम सैनी ने आगे कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा लोगों को बरगलाने का काम करते थे। हुड्डा कहते थे कि वह 24 घंटे बिजली देंगे, लेकिन वे 10 साल तक सत्ता में रहे, फिर भी तीन-चार घंटे ही बिजली देते थे। आज बीजेपी ने लोगों को 24 घंटे बिजली देने का काम किया।
ये भी पढे़ंः राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा का पेंशनर्स को बड़ा तोहफ़ा
सैनी ने आगे कहा कि इनेलो लोगों को कहती थी कि लोग बिजली बिल न भरें। सत्ता में आते ही बिजली मीटर को जोहड़ में फेंक देंगे। इस तरह लोगों को गलत रास्ता दिखाया, लेकिन भाजपा ने लोगों के लिए बेहतर काम किए।
600 में सिलेंडर मिल रहा गरीबों को गैस सिलेंडर
सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि गरीब लोगों को 600 रुपए में गैस सिलेंडर मिल रहा है और आने वाले समय में बीजेपी रीजनल दामों पर गैस सिलेंडर देने का काम करेगी।