CM Mohan Yadav

राज्यों के उद्योगपतियों से CM मोहन यादव की अपील..बोले-आपको MP बुला रहा है

मध्यप्रदेश राजनीति
Spread the love

CM Mohan Yadav ने की उद्योगपतियों से अपील, बोले बुला रहा है MP

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) तमिलनाडु (Tamil Nadu) दौरे पर पहुंचे। सीएम मोहन यादव प्रदेश में निवेश और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में सीएम मोहन यादव तमिलनाडु दौर पर कोयम्बटूर में इंटरेक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट अर्पोच्यूनिटिज (Interactive Session on Investment Opportunities) का दीप जलाकर शुभारंभ किए। यहां उद्योगपतियों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में उपलब्ध विश्व स्तरीय संसाधनों और अवसरों की बात करते हुए कहा कि आपको मध्य प्रदेश बुला रहा है आप सबका स्वागत है।
ये भी पढे़ंः Ladli Behna Yojna: रक्षाबंधन से पहले CM मोहन यादव का लाडली बहनों को गिफ्ट

उद्योगपतियों के साथ आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान तमिलनाडु (Tamil Nadu) की दो संस्थाओं और मध्य प्रदेश के बीच दो एमओयू हुए, सीएम मोहन यादन ने धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे कई एमओयू हमें और आपको साथ करना है, उन्होंने आगे कहा कि अंग्रेज भारत में व्यापार के रास्ते आगे बढ़े और राज किया अब हमें भी व्यापार के रास्ते आगे बढ़ना है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

भारत को दुनिया का नम्बर 1 देश बनाना है

इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ यादव (CM Mohan Yadav ) ने कहा कि हमें और आपको मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृव में भारत को दुनिया का नंबर 1 देश बनाना है इसका संकल्प आज लेना है। सीएम ने आगे कहा कि मैं कल जब से आया हूँ आपके साथ बहुत आनंद मिला है आपने कोयम्बटूर त्रिपुर को जैसे विकसित किया है खड़ा किया है वैसे ही अब मध्य प्रदेश को करना है, अब आपको मध्य प्रदेश बुला रहा है आप सभी का मध्य प्रदेश में भी स्वागत है।

ये भी पढे़ंः CM योगी की फटकार से हिल गए आजमगढ़ DM-SP, जानिए क्या थी गलती?

एमपी-तमिलनाडु का रिश्ता मजबूत करने आया हूं-सीएम

सीएम डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav ) ने कहा कि हमें पर्यटन, उद्योग, आई टी सहित कई क्षेत्रों पर बात की लेकिन समय कम होने की वजह से अभी हमने शिक्षा और खेल पर बात नहीं की मध्य प्रदेश में उसमें भी बहुत संभावनाएं हैं सीप का मोती वहां भी इन्तजार कर रहा है। हम यहां एमपी और तमिलनाडु का रिश्ता मजबूत करने के लिए प्रेम व्यापार व्यवसाय बढ़ाने आये हैं न कि छीनने। आपको नए मौके देने आए हैं जिससे हम और आप प्रगति की नई राह पर रफ्तार पकड़ सकें। उन्होंने कहा कि मैं घोषणा करता हूं कि मप्र में निवेश को सुविधाजनक बनाने के लिए यहां एक उद्योग कार्यालय खोला जायेगा, हमारा कोयम्बटूर कार्यालय दोनों राज्यों के बीच व्यापार व्यवसाय में सेतु का काम करेगा।

इस कार्यक्रम की शुरुआत में एमपी की विशेषताओं पर लघु फ़िल्में दिखाई गई, जो तमिल, अंग्रेजी और हिंदी भाषा में थी फिर मध्य प्रदेश में उद्योग समूह लगाने के लिए मौजूद संसाधन, सरकार की नीति, मुजुद उद्योग समूहों की प्रगति आदि का स्थानीय भाषा में बताया गया, सीएम डॉ मोहन यादव ने अपने संबोधन की शुरुआत वडक्कम कोयम्सेबटूर से की, सीएम ने तमिलनाडु को मैन्युफैक्चरिंग पॉवर हाउस के रूप में स्थापित करने वाले उद्योगपतियों एवं निवेशकों को भी बधाई दी।

सीएम ने बताई उपलब्धियां

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बीते दिनों उज्जैन और जबलपुर में आयोजित की गई Regional Industry Conclave के बारे में बताते हुए कहा कि यहां आये कई लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों का उल्लेख किया , सीएम ने कहा कि एमपी का वातावरण उद्योग स्थापित करने के लिए अनुकूल है सरकार भी पूरा सहयोग कर रही है। सीएम ने कहा मध्य प्रदेश के पीएम मित्र पार्क में बिजली एवं पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ दरों में विशेष छूट भी दी जायेगी। एमपी सरकार ने 2025 को उद्योग वर्ष मनाने का निर्णय लिया है, फरवरी में राजधानी भोपाल में आयोजित इन्वेस्टर मीट आयोजित करेंगे उसमें शामिल होने का मैं आपको न्योता देता हूं।