Punjab News: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दल अपने प्रत्याशियों के लिए प्रचार अभियान चला रहे हैं। पंजाब में सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) भी पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर आप के जीत का दावा कर रहे हैं इसके लिए आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) जमकर चुनाव प्रचार कर रही है।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेः पंजाब का एक भी रुपया केंद्र को नहीं रोकने देंगे: CM भगवंत मान
इसी क्रम में संगरूर से आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के उम्मीदवार गुरमीत सिंह मीत हेयर के पक्ष में दिड़बा निर्वाचन क्षेत्र के गांवों में बड़ी चुनावी रैलियां आयोजित हुई। आप प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित रैली में पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान की मां हरपाल कौर और वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने जनता के बीच जाकर मीत हेयर के लिए वोट मांगे। सीएम भगवंत मान केपैतृक गांव सतोज के निवासियों ने मीत हेयर को भारी अंतर से जीतकर भगवंत सिंह मान के हाथ मजबूत करने की अपील की।
सीएम की मां हरपाल कौर (Harpal Kaur) ने अपील करते हुए कहा कि जैसे आपने हमेशा उनके बेटे भगवंत सिंह मान का समर्थन किया है, वैसे ही अब मीत हेयर का भी समर्थन करें जिससे वह संसद में पंजाब और संगरूर की आवाज बन सकें। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि प्रदेश में दो साल में जो आम आदमी पार्टी की सरकार ने किया है, वह पिछली सरकारों ने 70 साल में भी नहीं की हैं।
ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव में नया अध्याय लिखेगी पंजाब की जनता: CM भगवंत मान
उन्होंने रैली में मौजूद जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब को 600 यूनिट मुफ्त बिजली दी गई, जिससे 90 फीसदी परिवारों का बिल 0 आया। 43000 से अधिक युवाओं को रोजगार दिया। फ्री और क्वालिटी ट्रीटमेंट के लिए 829 आम आदमी क्लीनिक खोले। स्कूल ऑफ एमिनेंस खोले जा रहे हैं।
आप प्रत्याशी मीत हेयर ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार खेतों में लगातार और दिन में बिजली उपलब्ध कराती है। फसलों की बिक्री और त्वरित भुगतान। जलधाराओं को बहाल किया और एक निजी थर्मल प्लांट खरीदा। जो वादे नहीं किये गये थे, वे भी पूरे सीएम मान ने पूरे किए हैं। 14 टोल प्लाजा बंद कर दिए गए। सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की जान बचाने के लिए सड़क सुरक्षा फोर्स बनाई गई है।