CM Mann's big attack on Akali Dal

अकाली दल पर CM मान का बड़ा हमला..कहा पतन के कगार पर पार्टी

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने अकाली दल पर बड़ा हमला किया है। सीएम मान ने पंजाब में अकाली दल के पतन का कारण बताया है। उन्होंने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब (Sri Guru Granth Sahib) की बेअदबी के मामले शिरोमणि अकाली के पतन का एक बड़ा कारण है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः पंजाब के CM मान का बड़ा ऐलान..राज्य में बहेगी मालवा नहर

बता दें कि अकाली दल इन दिनों अंदरूनी कलह का सामना कर रही है। सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) का कहना है कि 1920 में बनी अकाली दल 2020 के बाद से भारी संकट में है और विलुप्त होने के कगार पर है। क्योंकि इसने श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की थी।

सीएम मान ने कहा कि उनके पतन के पीछे न तो भगवंत मान हैं और न ही जनता, बल्कि गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी है। ये अपने पार्टी के चुनाव चिन्ह को को गुरु नानक की तकड़ी से जोड़ते हैं, लेकिन इन्होंने गुरु के भजनों का अपमान किया है।

अकाली दल के पतन का बताया कारण: सीएम मान

सीएम मान ने कहा कि कुछ साल पहले मैंने भविष्यवाणी की थी कि 1920 में अस्तित्व में आई अकाली दल 2019 में समाप्त हो जाएगी। अब अगर आप हरसिमरत कौर बादल (बठिंडा से अकाली दल की सांसद) के वोट प्रतिशत को घटा दें तो उनकी पार्टी को 2024 के चुनावों में केवल 6%-7% वोट मिले हैं।

उन्होंने कहा कि उस समय के राजा होने के बावजूद, महाराजा रणजीत सिंह (Maharaja Ranjit Singh) ने श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा दी गई सजा को आसानी से स्वीकार कर लिया था। लेकिन राज्य के पिछले नेताओं (SAD) जिन्होंने महाराजा रणजीत सिंह की तरह शासन देने का दावा किया था उन्होंने श्री अकाल तख्त साहिब के अधिकार को कम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

ये भी पढ़ेः पंजाब के CM मान का बड़ा फैसला.. हर DC ऑफिस में होगी CM विंडो

केंद्र सरकार से नहीं मांगेंगे धन

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) संगरूर में महाराजा रणजीत सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित एक राज्य स्तरीय समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार समाज के हर वर्ग की भलाई सुनिश्चित करने के लिए शेर-ए-पंजाब के नक्शेकदम पर चल रही है। हम राज्य के विकास के लिए केंद्र से धन नहीं मांगेंगे, बल्कि राज्य अपने संसाधन खुद जुटाएगा। केंद्र सरकार राज्य के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। क्योंकि पंजाब के लोगों ने उन्हें एक भी सीट नहीं देकर बेदखल कर दिया है।

हमारी सरकार अब घर-घर राशन योजना (Door To Door Ration Scheme) के तहत लोगों को गेहूं देगी और वह भी चार महीने के लिए। हम जल्द ही 10,000 नए पुलिसकर्मियों की भर्ती करेंगे, जिसके लिए अधिसूचना पहले ही जारी की जा चुकी है। सीएम मान ने कहा कि विपक्षी दलों के नेता यह कहकर हवाई किले बना रहे हैं कि उनकी सरकार अस्थिर है और जल्द ही गिर जाएगी।