CM मान का बड़ा ऐलान..कहा भव्य तरीके से मनाया जाएगा श्री गुरु रविदास का 650वां ‘प्रकाश उत्सव’

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान ने बीते शनिवार को कहा कि राज्य सरकार श्री गुरु रविदास (Sri Guru Ravidas) का 650वां ‘प्रकाश उत्सव’ अभूतपूर्व तरीके से मनाएगी। सीएम मान (CM Maan) श्री गुरु रविदास के 647वां प्रकाश उत्सव पर ये ऐलान किया। राज्य स्तरीय समारोह (State Level Function) के दौरान सीएम ने कहा कि इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे। सीएम मान कि श्री गुरु रविदास का 650वां ‘प्रकाश उत्सव’ के आयोजन को बड़ी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः स्कूल ऑफ एमिनेंस में एडमिशन लेने वालों को CM मान ने दी बड़ी खुशखबरी

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

श्री गुरु रविदास (Sri Guru Ravidas) के 647वां प्रकाशोत्सव पर सीएम ने कहा कि समाज के कमजोर और वंचित वर्गों की समस्याओं को दूर करने के लिए अथक प्रयास करने का संकल्प लिया। और कहा कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार गुरु रविदास की शिक्षाओं के अनुरूप शासन कर रही है। सीएम ने दावा किया कि राज्य सरकार सबसे गरीब लोगों की भलाई सुनिश्चित करने के लिए कर्तव्यबद्ध है। और इसके लिए कई महत्वपूर्ण पहल की जा रही है।

समाज के सभी वर्गों की समानता का संदेश दिया

मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु रविदास (Guru Ravidas) ने पूरी मानवता के कल्याण और समाज के सभी वर्गों की समानता का संदेश दिया है। राज्य सरकार बाबा साहिब बीआर अंबेडकर की विचारधारा के अनुरूप समाज के कमजोर वर्गों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करके उन्हें सशक्त बना रही है। सीएम ने आगे कहा कि पंजाब सरकार का ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को समृद्ध भविष्य बेहतर करके बाबा साहब के सपनों को पूरा करने के लिए है।

राज्य में युवाओं को 40 हजार से अधिक नौकरियां प्रदान की गई

राज्य में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर का जिक्र करते हुए सीएम मान (CM Maan) ने कहा कि राज्य सरकार के नेतृत्व में गुरु रविदास के आशीर्वाद से जल्द ही एक नया, जीवंत और प्रगतिशील पंजाब उभरेगा। राज्य में युवाओं को 40 हजार से अधिक नौकरियां प्रदान की गई हैं। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण की दिशा में ठोस प्रयास कर रही है।