Jyoti Shinde,Editor
Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने नशा मुक्ति को लेकर बड़ी बात कही है। दरअसल सीएम मान पंजाब को अगले स्वतंत्रता दिवस तक पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाना चाहते हैं, जिसको लेकर उन्होंने खाका भी तैयार कर लिया है, हालांकि सीएम मान ने खाका के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी।
ये भी पढ़ेंः खेलों के महाकुंभ ‘खेडां वतन पंजाब दियां’ के लिए पोर्टल लॉन्च
ये भी पढ़ेंः CM भगवंत मान का प्रण..देश का अग्रणी राज्य बनेगा पंजाब
नशा मुक्त गावों को मिलेगी विशेष सुविधा- सीएम मान
नशा मुक्त पंजाब अभियान के मद्देनजर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि जो गांव खुद को नशा मुक्त घोषित करेंगे, उन्हें विशेष सुविधाएं सरकार के द्वारा दी जाएंगी। सीएम ने आगे कहा कि जो गांव खुद को नशा मुक्त घोषित करेगा, उस गांव में स्कूल और जरूरत पड़ने पर स्टेडियम भी बनाए जाएंगे, ताकि नशे की दलदल में फंसे युवा बाहर निकल सकें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बुराई के खिलाफ जंग लड़ रहे नशामुक्त गांव को खेल के मैदान से लेकर सभी जरूरी सुविधाएं सरकार प्रदान करेगी। सीएम ने कहा कि हमारे बच्चें पढ़ें, खेलें और कुछ अच्छे काम पर लग सके, ताकि वे बुरी संगत से दूर रहें। जो युवा नशा करने लगे हैं वे अपराधी नहीं बल्कि मरीज हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे युवाओं को जेल नहीं बल्कि अस्पताल लाया जाएगा और उनकी काउंसिलिंग कर समाज में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इसके साथ ही भगवंत मान ने चेतावनी भी दी कि नशा बेचने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।