CM Bhagwant Mann meeting with SSP

सभी जिलों के SSP के साथ बैठक करेंगे CM मान..नशे के खिलाफ जंग समेत कई मुद्दों पर बनेगी रणनीति

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) आज राज्य की कानून व्यवस्था (Law And Order) को लेकर सभी जिलों के एसएसपी (SSP) के साथ बैठक करेंगे। यह बैठक दोपहर 12 बजे चंडीगढ़ स्थित सीएम आवास पर होगी। इसमें नशे के खिलाफ जंग समेत कई मुद्दों पर रणनीति बनाई जाएगी। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः पंजाब पुलिस में बड़ा फेरबदल..4 जिलों के 916 पुलिस कर्मचारी बदले

इस दौरान सभी जिलों के प्रदर्शन की समीक्षा की जाएगी। लेकिन सीएम पहले ही साफ आदेश दे चुके हैं कि पुलिस को अपने व्यवहार से लोगों का दिल जीतना होगा। सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) करीब 3 महीने बाद सभी जिलों के एसएसपी के साथ बैठक करने जा रहे हैं।

इससे पहले उन्होंने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की आचार संहिता लगने से पहले बैठक की थी। लेकिन यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है। क्योंकि सीएम ने चुनाव के चलते पूरे राज्य का दौरा किया है। इसके साथ ही सीएम को पुलिस को लेकर कई सुझाव और शिकायत भी मिली हैं।

जिलों के डीसी और एसएसपी से मांगा जाएगा जवाब

ऐसे में इस बैठक में उन बातों पर चर्चा की जाएगी। सीएम ने सोमवार को डीसी (DC) के साथ बैठक में साफ कर दिया है कि अगर किसी भी स्तर पर अधिकारियों के भ्रष्टाचार में लिप्त होने की शिकायत मिलती है तो जिलों के डीसी और एसएसपी से जवाब मांगा जाएगा।

ये भी पढ़ेः पंजाब में 50 डिग्री तक जायेगा तापमान..मौसम विभाग ने Heat Wave अलर्ट जारी किया

अधिकारियों को ऑफिस में बैठने के दिए आदेश

लोकसभा चुनाव संपन्न होते ही सीएम ने अपने आवास पर डीजीपी गौरव यादव (Gaurav Yadav) से मीटिंग की थी। इसमें उन्होंने पुलिस को लोगों से जुड़ने की हिदायत दी थी। इसके बाद तय हुआ था पुलिस मुलाजिम सुबह 11 बजे से एक बजे तक अपने दफ्तरों में बैठेंगे। लोगों की शिकायतों का पहल के आधार पर निपटारा करेंगे। उक्त आदेश लागू कर दिए गए।

वहीं, विभाग की तरफ से दावा किया गया पुलिस के प्रयासों को कामयाबी मिली है। करीब 40 हजार शिकायतों का निपटारा किया गया है। यह आदेश एसएचओ स्तर से लेकर डीजीपी आफिस तक जारी किए गए थे।