CM Mann ने पाकिस्तानी के पंजाब प्रांत की सीएम मरियम नवाज की स्मॉग डिप्लोमेसी पर टिप्पणी करते हुए उनके दावे को खारिज कर दिया है।
Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने पाकिस्तानी के पंजाब प्रांत की सीएम मरियम नवाज की स्मॉग डिप्लोमेसी (Smog Diplomacy) पर टिप्पणी करते हुए उनके दावे को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘मरियम कहती हैं कि हमारे स्मॉग के लाहौर तक पहुंचने के बारे में मुझे चिट्ठी लिखेंगी।’ सीएम मान ने कहा कि ऐसा लगता है कि “हमारा स्मॉग बस गोल-गोल घूम रहा है।” पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab पुलिस ने ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट में शानदार प्रदर्शन किया, DGP गौरव यादव ने दी बधाई
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने एक कार्यक्रम में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सीएम मरियम नवाज की स्मॉग डिप्लोमेसी (Smog Diplomacy) पर टिप्पणी कर चुटकी लेते हुए कहा कि मरियम कहती हैं। वह हमारे स्मॉग के लाहौर तक पहुंचने के बारे में मुझे पत्र लिखेंगी, जबकि दिल्ली भी अपने स्मॉग के लिए हमें दोषी ठहराती है। ऐसा लगता है कि हमारा स्मॉग बस गोल-गोल घूम रहा है।”
पहले ही एक पाकिस्तान वाली से दुखी थे: सीएम मान
सीएम मान मजाकिया अंदाज में बोलते हुए ये भी कहा कि तुम भी लिख लो चिट्ठी पहले ही एक पाकिस्तान वाली से दुखी थे, तुम भी कर लो। क्या करें जहां भी पॉल्यूशन होता है लोग हमें ही बोलते हैं।
ये भी पढ़ेः Punjab: पंजाब प्रान्तीय आर्य महासम्मेलन में शामिल हुए सीएम मान, कही ये बड़ी बात
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) का यह बयान पाकिस्तान के पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज द्वारा हाल ही में भारत के साथ ‘स्मॉग डिप्लोमेसी’ के अप्रत्याशित प्रस्ताव के मद्देनजर आया है। लाहौर और नई दिल्ली समेत दोनों देशों के प्रमुख शहर भारी पॉल्यूशन से जूझ रहे हैं जो दुनिया के सबसे पॉल्यूशन क्षेत्रों में शुमार है।