Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर जमकर हमला बोला है। सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं को प्रवर्तन निदेशालय यानी ED के छापे से डराने की कोशिश कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि उनकी पार्टी जानती है कि काम की राजनीति किस तरह होती है। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी पार्टी की तैयारियों का जायजा लेने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) और पंजाब के सीएम गोवा पहुंचे हैं। अपने तीन दिन की यात्रा के दौरान दोनों नेता कई सभाओं में हिस्सा लेने वाले हैं।
ये भी पढ़ेंः पंजाब के लिए अच्छी ख़बर..13 टोल प्लाजा रहेंगे फ्री..देखिए लिस्ट
केजरीवाल को बताया बेहतर
सीएम भगवंत सिंह मान ने अपने बयान में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तारीफ की और कहा कि केवल एक ही व्यक्ति है जो मोदी सरकार के सामने खड़ा हो सकता है। और कह सकता है कि ‘आप जो चाहते हैं वह करें। उसका नाम केजरीवाल है। केजरीवाल कहते हैं, ‘मैं स्कूल, अस्पताल बनाऊंगा, मुफ्त बिजली और पानी दूंगा। आप (मोदी) चाहें तो हमारे मंत्रियों को जेल में डाल सकते हैं… आप मुझे ईडी की नोटिस भी भेजवा सकते हैं। लेकिन, मैं (केजरीवाल) काम की राजनीति करता रहूंगा।”
पीएम मोदी पर लगाया ‘गारंटी’ शब्द चुराने का आरोप
सीएम भगवंत सिंह मान यहीं नहीं रुके उन्होंने पीएम मोदी (PM Modi) पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने आम आदमी पार्टी का ‘गारंटी’ शब्द चुराया है। सीएम ने कहा कि हमारा ‘गारंटी’ शब्द अब चोरी हो गया है। पहले संकल्प पत्र था, घोषणा पत्र था… अब कहते हैं ‘मोदी की गारंटी’।” अपने बयान में सीएम भगवंत सिंह मान ने कहा कि पीएम मोदी ने देश के लोगों को 15 लाख रुपये का लालच देकर गुमराह करने का काम किया है।
सीएम भगवंत सिंह मान ने ED के समन पर भी जमकर हमला बोला है।
सीट बंटवारे पर बोले केजरीवाल
इंडिया गठबंधन के घटक दल के रूप में इस बार आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव में भाग लेगी। आने वाले लोकसभा चुनाव में गठबंधन को वोट देने की अपील करते हुए केजरीवाल ने कहा कि सीट बंटवारे पर चर्चा चल रही है। एक बार कुछ तय हो जाने पर हम आपके पास वापस आएंगे। जो भी चर्चा हो, लोकसभा चुनाव में भारतीय गठबंधन के उम्मीदवार को वोट जरूर दें।