लोकसभा चुनाव नतीजे के बाद एक्शन मोड में CM मान..आने वाले चुनाव पर फोकस

चुनाव 2024 पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab News: लोकसभा चुनाव नतीजे के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) एक्शन मोड में आ गए है। सीएम मान ने कुछ ही महीने में होने वाले नगर निगमों, पंचायत, जिला परिषद, ब्लॉक समिति और 2027 के विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के लिए अभी से कमर कस ली है। बता दें कि पार्टी के सभी विधायकों (MLAs) को अपने क्षेत्रों में हफ्ते में 2 बार सरकार आपके द्वारा कैंप (Camp) लगाने के आदेश दिए हैं जिसमें लोगों की समस्याओं को सुना और मौके पर उनका समाधान किया जाएगा। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः रियासी आतंकी हमले के बाद बढ़ाई गई पंजाब बॉर्डर पर सुरक्षा.. जालंधर BSF मुख्यालय में हाईलेवल मीटिंग

ख़बरीमीडिया के Whatsapp चैनल को फौलो करें।

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने विधायकों की मीटिंग में आदेश में कहा है कि यह कैंप केवल औपचारिक मात्र नहीं होने चाहिए बल्कि विधायकों की मौजूदगी पूरा समय तक कैंप में जनता की समस्याओं का निवारण करने के लिए होनी चाहिए। यही नहीं उन्होंने साफ कहा कि वह खुद किसी भी समय किसी भी जिले के कैंप में औचक चेकिंग के लिए आ सकते हैं।

इसलिए विधायकों (MLAs) के साथ-साथ अधिकारियों को मौजूदगी को शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए। मीटिंग में सीएम मान द्वारा इस बात पर कड़ा संज्ञान लिया गया है कि विभिन्न विधायकों द्वारा सरकार की स्कीमों (Schemes) को लागू करवाने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारीयों के साथ मीटिंग नहीं की जा रही हैं, और कुछ विधायक केवल 1-2 चुनिंदा विभागों तक ही सीमित हैं जबकि उनके द्वारा अन्य विभागों के साथ तालमेल नहीं किया जाता है।

ये भी पढ़ेः Punjab: CM मान ने अमृतसर-फतेहगढ़ साहिब लोकसभा क्षेत्रों के AAP नेताओं के साथ बैठक की

सीएम मान ने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को मिलना चाहिए और विधायकों की जिम्मेदारी है कि इन योजनाओं के बारे भी फीडबैक (Feedback) लेते रहें।

उप-चुनाव से पहले जालंधर में डेरा लगाएंगेः सीएम मान

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि 10 जुलाई को जालंधर में होने वाले उप-चुनाव के लिए वह जालंधर में ही स्थाई डेरा लगाने जा रहे हैं और अब वही रहेंगे, जिससे पार्टी प्रत्याशी की जीत को सुनिश्चित किया जा सके। सीएम मान ने एमएलएस और पदाधिकारियों को कहा कि उप-चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए अभी से ही प्रचार शुरू कर दें।