CM Maan

CM Maan कैबिनेट का बड़ा फैसला.. 2 सितंबर से शुरू होगा विधानसभा का मानसून सत्र

पंजाब
Spread the love

पंजाब के CM Maan कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है।

CM Maan: पंजाब के सीएम मान कैबिनेट (CM Maan Cabinet) ने बड़ा फैसला लिया है। पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Maan) की कैबिनेट ने पंजाब विधानसभा का मानसून सत्र (Monsoon Session) सितंबर के पहले सप्ताह में बुलाने का फैसला लिया है। कैबिनेट के फैसले के मुताबिक विधानसभा सत्र 2-4 सितंबर तक चलेगा।
ये भी पढ़ेः सरकारी नौकरी मिलने से उत्साहित युवाओं ने CM Maan की प्रशंसा की

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि पंजाब कैबिनेट (Punjab Cabinet) की बुधवार को हुई बैठक में फायर सेफ्टी (Fire Safety) नियमों में संशोधन, पंजाब के फैमिली कोर्ट में तैनात काउंसलरों का दैनिक भत्ता 600 रुपए देने और पंजाब की पहली स्पोर्ट पॉलिसी को कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दी।

3 साल बाद फायर सेफ्टी संबंधी लेनी होगी NOC

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) और अमन अरोड़ा (Aman Arora) ने बुधवार को कहा कि मान कैबिनेट ने पंजाब फायर सेफ्टी नियमों में संशोधन को मंजूरी दे दी है। सरकार के इस फैसले से लोगों को हर साल की बजाय अब 3 साल बाद फायर सेफ्टी संबंधी एनओसी (NOC) लेनी होगी। इसके साथ ही अग्निशमन विभाग के भर्ती नियमों में भी संशोधन करने का फैसला लिया गया है। खासतौर से महिलाओं के लिए भर्ती नियमों को आसान बनाया गया है। जिससे महिला अभ्यर्थी आसानी से अग्निशमन विभाग में शामिल हो सकें।

ये भी पढ़ेः Punjab में CM Maan की पहल..जल्द शुरू होगी आपका MLA..आपके द्वार योजना

पंजाब की पहली खेल नीति को मंजूरी

मान कैबिनेट (Maan Cabinet) ने पंजाब की पहली खेल नीति को भी मंजूरी दे दी है। अब पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों के लिए 500 पदों का कैडर स्थापित किया जाएगा। इसमें 460 सीनियर कोच और 40 डिप्टी डायरेक्टर के पद शामिल होंगे।

अब पंजाब के हर गांव में युवा क्लब (Youth Club) का गठन किया जाएगा। 15 से 35 साल की आयु के लोग इसके सदस्य होंगे। इसके लिए करीब 8 करोड़ का बजट रखा गया है। साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए शिवालिक के निकट एक क्षेत्र विकसित किया जाएगा। दिव्यांग बच्चों की देखभाल के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी गई है। पंजाब के फैमिली कोर्ट में तैनात पार्षदों को 600 रुपये दैनिक भत्ता मिलेगा।