CM Maan

CM Maan का बड़ा हमला..बोले केजरीवाल को फंसाकर पार्टी तोड़ने का प्रयास कर रहा है केंद्र

पंजाब
Spread the love

पंजाब के CM Maan ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है।

CM Maan: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Maan) ने केंद्र सरकार (Central Government) पर बड़ा हमला बोला है। सीएम मान ने कहा है कि पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) एवं अन्यों को झूठे केसों में फंसाकर पार्टी को तोड़ने का केंद्र प्रयास कर रहा है लेकिन पार्टी को तोड़ने एवं नेताओं के हौसले परास्त करने के उनके सभी प्रयास विफल साबित हुए हैं। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab के डिपो होल्डर्स को Maan सरकार का बड़ा तोहफा..डिटेल पढ़िए

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि रविवार को दोपहर करीब 12.25 बजे शराब घोटाला के केस में जमानत मिलने के बाद पहली बार सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्तक होने पहुंचे। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के साथ पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम मान ने आगे कहा कि आप पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं के हौसले बुलंद हैं पहले भी सच्चाई की जीत हुई है और भविष्य में भी सच्चाई की ही जीत होगी।

BJP नेता पार्टी में दरार डाल रहेः सीएम मान

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Maan) ने कहा कि बीजेपी नेताओं द्वारा पार्टी में दरार डालने की कोशिश की जा रही है, लेकिन पार्टी कार्यकर्ता विरोधियों की इस साजिश को कतई सफल नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह संजय सिंह, सिसोदिया व अन्य नेताओं को न्याय मिला है , इसी तरह जल्द ही पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को भी इंसाफ अवश्य हासिल होगा।

ये भी पढ़ेः Punjab में Army के परिवारों को कमर्शियल स्किल ट्रेनिंग देगा PSDM, MoU साइन

सच्चाई की जीत हुईः मनीष सिसोदिया

श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेकने के बाद मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा कि वाहेगुरु की अपार कृपा एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं के सहयोग से उन्हें न्याय हासिल हुआ है। सच्चाई की जीत हुई है, वह निर्दोष हैं, घोटाले में उनकी कोई भूमिका नहीं है।

उन्होंने कहा कि जेल में रहते हुए भी उन्होंने यहां से रिहा होने के बाद वाहेगुरु का शुकराना अदा करने की इच्छा जाहिर की थी, जेल में रहते हुए भी वाहेगुरु के समक्ष उन्होंने अपनी जल्द रिहाई की अरदास की थी। इसलिए आज वह वाहेगुरु के समक्ष शुकराना की अरदास करने पहुंचे हैं।