CM Maan

मनीष सिसोदिया की जमानत पर CM Maan का रिएक्शन..लिखा सत्य की जीत

पंजाब
Spread the love

मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद पंजाब के CM Maan ने प्रतिक्रिया दी

CM Maan: आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Maan) ने प्रतिक्रिया दी है। सोशल मीडिया साइट X पर सीएम मान ने लिखा कि मनीष सिसोदिया की जमानत सत्य की जीत है।
ये भी पढ़े: Punjab: NRIs के लिए CM Maan का बड़ा तोहफा

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से जमानत मिलने के बाद सिसोदिया 17 महीने बाद जेल से बाहर आएंगे। कोर्ट ने कहा कि बेल नियम है और जेल अपवाद। सिसोदिया को जमानत मिलने के बाद राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि हमें उम्मीद है कि अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन को भी न्याय मिलेगा और वे जल्द ही जेल से बाहर आएंगे।

आप नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा कि सिसोदिया के जीवन के 17 माह जेल में बर्बाद हो गए, वह इस समय का उपयोग बहुत कुछ अच्छा करने में कर सकते थे। उन्होंने कहा कि सिसोदिया को राजनीतिक प्रतिशोध के तहत जेल में डाला गया, इससे हमारी पार्टी को और मजबूती मिली।

Manish Sisodia Bail News
Pic Social Media

ये भी पढ़ेः Punjab: पंजाब के इस National Highway से गुजरने वाले लोगों को जल्द मिलेगी अच्छी खबर

वहीं राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) ने कहा कि सिसोदिया को 530 दिनों तक जेल में रखा गया, उनका अपराध यह था कि उन्होंने बच्चों को बेहतर भविष्य दिया। सुप्रीम कोर्ट की ओर से मनीष सिसोदिया को जमानत दिए जाने पर आप नेता राघव चड्ढा ने कहा, ‘आज पूरा देश खुश है।

आप विधायक सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bharadwaj) ने कहा कि आज जो बातें कहीं हैं वह मील का पत्थर साबित होंगी। अभिषेक मनु सिंघवी का बहुत-बहुत धन्यवाद। आपने कहा था कि 8 महीने में हम ट्रायल कंप्लीट कर देंगे लेकिन आपकी ट्रायल शुरू नहीं हुई। बेल मिलना हर किसी का हक है। आप गुनाह साबित कीजिए अगर साबित हो जाए तो 5 साल की सजा दे दीजिए।