CM Maan

CM Maan को भरोसा..जल्द जेल से बाहर आएंगे अरविंद केजरीवाल

पंजाब
Spread the love

CM Maan बोले जांच एजेसिंयों को कुछ नहीं मिला..आरोप बेबुनियाद

CM Maan: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Maan) ने मंगलवार को भरोसा जताया है कि केंद्रीय जांच एजेंसियों को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के अन्य नेताओं के खिलाफ कुछ नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल और ‘आप’ के नेता कथित आबकारी नीति घोटाले में आरोपों का सामना कर रहे हैं।
ये भी पढ़ेः CM Maan ने तख्त श्री हजूर साहिब, नांदेड़ में मत्था टेका

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

बता दें कि सीएम मान तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब गुरुद्वारे में एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दिन में महाराष्ट्र के नांदेड़ पहुंचे।

नांदेड हवाई अड्डे पर सीएम भगवंत मान ने पत्रकारों से कहा कि ‘आप’ नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह जेल से रिहा हो चुके हैं और केजरीवाल भी जल्द ही जेल से बाहर आ जाएंगे।

उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों को केजरीवाल के खिलाफ कुछ नहीं मिला है जो कथित आबकारी घोटाले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद हैं।

पंजाब के सीएम मान ने कहा कि ‘‘मैं उनके (केजरीवाल) लिए अरदास करूंगा। आप नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह बाहर आ गए हैं। उनको (जांच एजेंसियों) कुछ नहीं मिला है और वे हमारे नेताओं को जेल में रखने के लिए बार-बार समय ले रहे हैं।’’

‘आप’ को तोड़ने की साजिश: सीएम मान

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अरविंद केजरीवाल एक विचारधारा हैं। आप किसी व्यक्ति को गिरफ्तार कर सकते हैं, लेकिन किसी विचार को नहीं। केजरीवाल जल्द ही बाहर आएंगे, और मैं उनके लिए अरदास करूंगा।’’

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया 9 अगस्त को उच्चतम न्यायालय द्वारा जमानत दिए जाने पर 17 माह जेल में रहने के बाद रिहा हो गए। उन्हें कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार और धन शोधन मामलों में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया था।

आप नेता संजय सिंह को घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में अप्रैल में जमानत मिल गई थी।