CM Maan

CM Maan ने विनेश फोगाट मामले को बताया दुखद..कहा मेडल की हकदार थीं

पंजाब
Spread the love

पंजाब के CM Maan ने पहलवान विनेश फोगाट मामले को दुखद बताया है।

CM Maan: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Maan) ने पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) मामले को दुखद बताया है। सीएम मान ने कहा कि हकदार थीं। बता दें कि पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) 2024 में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने कुश्ती में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण उन्हें डिस्क्वालीफाई कर दिया गया। वहीं विनेश फोगाट कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट में सिल्वर मेडल (Silver Medal) के लिए अपील की लेकिन वहां भी उन्हें झटका लगा और अपील खारिज हो गई। पढ़िए पूरी खबर
ये भी पढ़ेः Chandigarh में AAP नेताओं-कार्यकर्ताओं ने मनाया केजरीवाल का जन्मदिन

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Maan) ने गुरुवार को लुधियाना में कहा कि खिलाड़ी के कोच और सहायक कर्मचारियों का कर्तव्य है कि वे पहलवानों का वजन निर्धारित मानदंडों के तहत बनाए रखें। सीएम मान ने कहा कि उन्हें सरकारी खजाने से भारी वेतन मिलता है। सीएम मान ने कहा कि वह कुछ दिन पहले ही चरखी दादरी में स्थित विनेश के घर गए थे।

विनेश फोगाट की याचिका को कर दिया खारिज

पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) की कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) ने बुधवार को विनेश फोगाट की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण फाइनल से अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ उनकी अपील की था। इसके साथ ही विनेश का ओलंपिक के सिल्वर मेडल का सपना टूट गया है।

ये भी पढ़ेः CM Maan का बड़ा फैसला..मोहाली में 100 एकड़ में बनेगा एडवेंचर स्पोर्ट्स हब

विनेश का इस तरह पदक से चूकना दुखद: सीएम मान

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Maan) ने विनेश की अपील खारिज किए जाने के बाद कहा है कि इस तरह से पदक से चूकना दुखद है। सीएम मान ने कोच और अन्य कर्मचारियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि वे भारी वेतन लेते हैं जिससे खिलाड़ी ओलंपिक खेलों में पदक जीत सकें।