CM Maan

CM Maan की जनता से अपील..हरियाणा में AAP को दें मौका

पंजाब
Spread the love

पंजाब के CM Maan ने लोगों से हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को एक मौका देने की अपील की।

CM Maan: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने रविवार को यहां लोगों से हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) में आम आदमी पार्टी को एक मौका देने की अपील की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, बीजेपी और इंडियन नेशनल लोकदल को वोट देने से राज्य में कुछ भी सुधार नहीं हुआ है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Paris Olympic: इंडियन हॉकी टीम के कैप्टन हरमनप्रीत सिंह से CM मान ने की बात

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने पंजाब और दिल्ली में ‘आप’ सरकार (AAP Government) की योजनाओं का हवाला दिया और इस वर्ष के अंत में होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए मतदाताओं से अपील करते हुए इस बात को रेखांकित किया कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का जन्म हरियाणा में हुआ।

‘​​आप’ ने पहले ही राज्य की सभी 90 सीट पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। उन्होंने दावा किया कि जनता सरकार में बदलाव चाहती है। लेकिन ‘आप’ ने हरियाणा में कई चुनाव लड़े हैं लेकिन उसे अभी तक राज्य में चुनावी सफलता हासिल नहीं हुई है।

सीएम मान ने यहां एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा ने कांग्रेस, बीजेपी और इनेलो को मौका दिया। लेकिन कुछ भी सुधार नहीं हुआ।’ सीएम भगवंत मान ने कहा कि अन्य दलों के नेता या तो जेल में हैं या फिर जेल जाने की तैयारी कर रहे हैं जबकि ‘आप’ सरकार इसके बजाय विपक्षी दलों द्वारा ‘लूटे गए’ एक-एक पैसे का हिसाब रख रही है और भ्रष्टाचार के मामलों में गिरफ्तारियां हो रही हैं।

ये भी पढ़ेः केंद्र पर भड़के AAP महासचिव..बोले CM Maan को पेरिस ओलंपिक में जाने से रोकना पंजाब का अपमान

केजरीवाल 3 बार दिल्ली के मुख्यमंत्री निर्वाचित हुए: सीएम मान

उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के हरियाणा से संबंध के बारे में भी बात की और कहा कि उनका जन्म सिवानी में हुआ है। सीएम मान ने कहा कि पढ़ाई पूरी करने के बाद वह (केजरीवाल) अधिकारी बन गए और लोगों की सेवा करने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी तथा ‘आप’ पार्टी बनाई। उन्होंने कहा कि केजरीवाल 3 बार दिल्ली के मुख्यमंत्री निर्वाचित हुए।

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने केजरीवाल को ‘हरियाणा का लाल’ करार देते हुए कहा कि ‘आप’ नेता केवल ‘काम की राजनीति’ करते हैं।