25 जून को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का नोएडा का दौरा प्रस्तावित है। ऐसे में सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीएम योगी बिल्डर-बॉयर्स के मसले पर समीक्षा बैठक करेंगे। क्योंकि जिस तरह से पिछले कुछ महीनों से नोएडा-ग्रेटर नोएडा में फ्लैट खरीदारों की शिकायतें मिल रही है उससे सीएम योगी बिल्डरों से बिल्कुल भी खुश दिखाई नहीं दे रहे हैं। चर्चा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ खुद इस मुद्दे पर बिल्डर और बायर्स से संवाद करेंगे। इसके साथ ही जीबीयू में होने वाली सभी विभागों की बैठक में समीक्षा भी करेंगे।
ये भी पढ़ें: Traffic Update: गर्मियों में उत्तराखंड जाने वाले जरूर दें ध्यान
नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना अथॉरिटी ने इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी है। अथॉरिटी अधिकारियों का कहना है कि अभी सीएम के बिल्डर बायर्स संवाद को लेकर उनके पास आधिकारिक सूचना नहीं आई है, लेकिन वह अपने स्तर पर ग्रुप हाउसिंग का प्रजेंटेशन तैयार कर रहे हैं। इस क्रम में बुधवार को नोएडा अथॉरिटी में विभाग की बैठक भी हुई। गौरतलब है कि फ्लैट बायर्स का मुद्दा 2022 विधानसभा चुनाव में भी उठा था। अथॉरिटी और शासन स्तर पर लगातार इस मुद्दे का हल तलाशने को लेकर मंथन हो रहा है।
ये भी पढ़ें: Greater Noida west में ‘मॉर्निग वॉक’ का दुश्मन गिरफ़्तार
नोएडा अथॉरिटी ने व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के लिए सभी ग्रुप हाउसिंग प्रॉजेक्ट का ब्यौरा ऑनलाइन कर दिया है। इसमें यह देखा जा सकता है कि कौन से प्रॉजेक्ट में फ्लैट लेने पर रजिस्ट्री हो जाएगी। बात अगर दोनों अथॉरिटी की करें तो अब करीब 39 हजार 525 करोड़ रुपये की धनराशि बिल्डरों से जमा करवानी है। इसमें नोएडा अथॉरिटी की करीब 26 हजार करोड़ और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की भी करीब 13 हजार 525 करोड़ रुपये धनराशि बकाया है। बकाया धनराशि की तुलना में नोएडा के 90 तो ग्रेटर नोएडा के 135 ग्रुप हाउसिंग प्रॉजेक्ट्स हैं।
नोएडा में करीब 25 हजार तो ग्रेटर नोएडा में 15 हजार फ्लैट्स ऐसे हैं जो रजिस्ट्री के लिए तैयार स्थिति में है। मतलब निर्माण काम पूरा हो चुका है, बिल्डर फ्लैट को बेच चुका है। इसमें नोएडा में कई ऐसे प्रॉजेक्ट हैं जिनमें कंप्लीशन सर्टिफिकेट भी जारी हो चुका है। लेकिन बिल्डर की तरफ से बकाया न जमा किए जाने के कारण अथॉरिटी रजिस्ट्री के लिए तैयार नहीं हो रही थी। अथॉरिटी अधिकारियों के मुताबिक बिल्डर बकाया जमा करना शुरू कर दें तो 6 महीने के अंदर इन 40 हजार बायर्स की रजिस्ट्री अथॉरिटी करवा देंगी।
स्टेडियम के आसपास का पूरा एरिया चमकाया जा रहा है
सीएम की सेक्टर-21 ए नोएडा स्टेडियम में जनसभा को लेकर आस-पास साफ-सफाई और रंगाई-पोताई का काम तेजी से चल रहा है। सेक्टर-16 रजनीगंधा से सेक्टर-56 टी पॉइंट तक की सड़क का नामकरण भी सीएम करेंगे। इस कार्यक्रम के लिए सीएम का स्टेडियम से सेक्टर-19 बिजलीघर के पास तक जाना भी प्रस्तावित है। इसलिए यह सड़क भी चमकाई जा रही है।
सिग्नल फ्री प्रॉजेक्ट में बने डिवाइडर और आईलैंड में मिट्टी भरवाकर आनन-फानन में पौधे लगवाए जा रहे हैं। बुधवार को अथॉरिटी अधिकारियों ने नोएडा स्टेडियम का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। गुरुवार को सीईओ का निरीक्षण प्रस्तावित है।(सौ. एनबीटी)