CM Dhami

CM धामी का बड़ा ऐलान..आपदा प्रभावित इलाकों में तेजी से होगा राहत-कार्य

उत्तराखंड राजनीति
Spread the love

आपदा प्रभावित क्षेत्रों को लेकर CM Dhami ने किया बड़ा ऐलान

Uttarakhand News: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने बड़ा ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने भारी बारिश के कारण आपदा प्रभावित इलाकों में अधिकारियों को तत्काल जाकर राहत-बचाव कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए। शनिवार को उन्होंने कहा कि बारिश के कारण से प्रभावित हुई जनसुविधाओं को जल्द से जल्द बहाल कराया जाए।
ये भी पढ़ेंः Kargil Vijay Diwas पर CM धामी का बड़ा ऐलान.. शहीदों के परिजनों को मिलेंगे 50 लाख


सीएम धामी (CM Dhami) ने कहा कि शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को घटना स्थल पर जाकर राहत-बचाव के लिए चल रहे कार्यों की समीक्षा करने के लिए कहा। नीति आयोग की बैठक और सीएम कॉन्क्लेव के कारण से सीएम नई दिल्ली पहुंचे हैं। आपदाओं की जानकारी मिलने पर उन्होंने दिल्ली से ही अधिकारियों से तुरंत हालात की जानकारी ली।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे और टिहरी के डीएम मयूर दीक्षित को राहत और बचाव कार्य प्रभावी तरीके से चलाने के निर्देश दिए। सीएम धामी ने टिहरी डीएम को प्रभावित क्षेत्र के संवेदनशील गांवों को तत्काल चिन्हित करके प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने के लिए कहा।
सीएम ने आगे कहा कि स्थानीय लोगों के साथ मवेशियों और दूसरे पालतू पशुओं को भी सुरक्षित जगह रखने की व्यवस्था करें। आपदा पर दुख जताते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आपदा की वजह से हुई क्षति दुखदायी है।

ये भी पढे़ंः Panchkula: पंचायत कार्यक्रम में CM सैनी का बड़ा बयान..कहा विकास की नई ऊंचाई पर हरियाणा

उन्होंने कहा कि अधिकारियों को संवेदनशील क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित जगह शिफ्ट करने के निर्देश दे दिए गए हैं। राहत कैंपों में बिजली, पेयजल, भोजन, कपड़ो की व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करवाई जाएगी। इसके साथ ही, प्रभावितों को राहत राशि तत्काल जारी करने के निर्देश भी दिए गए हैं।