CM Dhami met Union Minister Khattar

केंद्रीय मंत्री खट्टर से मिले CM धामी..राज्य में बिजली आपूर्ति की अपील की

उत्तराखंड राजनीति
Spread the love

CM Dhami News: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राजधानी दिल्ली में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात किए। इस मुलाकात में सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने केंद्रीय मंत्री, आवास और शहरी मामले और केंद्रीय मंत्री ऊर्जा के दायित्व का कार्यभार ग्रहण किए जाने पर मनोहर लाल खट्टर को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
ये भी पढ़ेंः PM मोदी से मिले उत्तराखंड के CM धामी..तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने पर दी शुभकामनाएं

Pic Social Media

सीएम धामी (CM Dhami) ने केंद्रीय मंत्री से केन्द्रीय थर्मल प्लांट (Central Thermal Plants) से 500 मेगावाट अतिरिक्त विद्युत सप्लाई उत्तराखण्ड (Uttarakhand) राज्य को स्थायी रूप से आवंटित किए जाने का अनुमोदन प्रदान करने का भी अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में विद्युत उत्पादन के लिए केवल जल विद्युत ऊर्जा उत्पादन केन्द्रों की उपलब्धता है, जिससे प्रदेश के कुल 55% से अधिक ज्यादा ऊर्जा जल विद्युत ऊर्जा स्रोतों से प्राप्त होती है।

ये भी पढे़ंः योगी सरकार का बड़ा ऐलान..यूपी में इन सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी पुरानी पेंशन!

कोयला आधारित संयंत्रों से राज्य के एनर्जी मिक्स में केवल 15% ऊर्जा ही प्राप्त हो रही है। जिससे राज्य में बेस लोड क्षमता का अभाव राज्य की ऊर्जा सुरक्षा के लिए कठिन समस्या बनता जा रहा है। वहीं ठंड में राज्य के जल विद्युत ऊर्जा स्रोतों से औसतन 300-400 मेगावाट ऊर्जा ही ही बनती है, जो ऊर्जा सुरक्षा की स्थिति को और गम्भीर बना देती है।

मांग एवं उपलब्धता का अन्तर लगातार बढ़ता जा रहा

मुख्यमंत्री धामी ने आगे कहा कि प्रदेश में करीब 4800 मेगावाट क्षमता की जलविद्युत परियोजनाओं (Hydroelectric Projects) का निर्माण मुख्यतः पर्यावरणीय कारणों से विभिन्न मा० न्यायालयों या दूसरे स्तरों पर लंबित है, जिसकी वजह से राज्य में उपलब्ध जल शक्ति का विकास न हो पाने के कारण राज्य में विद्युत की मांग और उपलब्धता का अन्तर तेजी से बढ़ता ही जा रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि अगले 5 सालों में राज्य की आर्थिकी को दोगुना करने का लक्ष्य है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए राज्य के आधारभूत ढांचे में तेजी से वृद्धि की जानी है, जिसमें राज्य में औद्योगिकीकरण (Industrialization), सेवा क्षेत्र जिसमें पर्यटन से जुड़ा आधारभूत ढांचा मुख्य है। कृषि और वानिकी और शिक्षा आदि क्षेत्रों में मुख्य रूप से निवेश आकर्षित हो रहा है, जिसके फलस्वरूप निकट भविष्य में विद्युत की मांग और भी बढ़ेगी।

सीएम धामी (CM Dhami) ने केंद्रीय मंत्री से राज्य की बेस लोड (Base Load) की आवश्यकताओं को पूरा किए जाने और बिजली की मांग और उपलब्धता के अन्तर को कम किए जाने के लिए केन्द्रीय थर्मल प्लांट (Central Thermal Plants) से 500 मेगावाट अतिरिक्त विद्युत सप्लाई उत्तराखंड राज्य को स्थायी रूप से आवंटित किए जाने का अनुमोदन प्रदान करने का अनुरोध किया।