CM Dhami

CM Dhami का बड़ा ऐलान..कहा उत्तराखंड के 20 कॉलेज मॉडल बनेंगे

उत्तराखंड राजनीति
Spread the love

उत्तराखंड के 20 कॉलेजों बनेंगे मॉडल, CM Dhami ने कर दिया ऐलान

Uttarakhand News: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने प्रदेशवासियों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धानी ने ऐलान कर दिया है कि उत्तराखंड में 20 कॉलेजों को मॉडल बनाया जाएगा। उन्होंने सीएम आवास (CM Residence) में हुए नियुक्ति पत्र आवंटन कार्यक्रम में यह घोषणा की। सीएम धामी (CM Dhami) ने इस दौरान कहा कि सरकार ने विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों में आधारभूत ढांचा मजबूत करने का निर्णय लिया है।

ये भी पढेः कांग्रेस को 4 अक्टूबर के बाद दिखाएंगे असली फिल्म..CM Nayab Saini

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगे कहा कि उच्च शिक्षा मानवीय संसाधनों को तराशने का आधार है। युवा कर्णधारों को सही दिशा देने में उच्च शिक्षा की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती है। सरकार उद्यमिता और स्टार्टअप के लिए युवाओं को लगातार प्रोत्साहित कर रही है।

सीएम ने कहा कि राजकीय महाविद्यालयों (State Colleges) और विश्वविद्यालयों (Universities) में आधारभूत संरचनाओं के निर्माण, तकनीक के विस्तार के क्षेत्रों में काम हो रहे हैं। गौरव योजना के तहत राज्य के उच्च शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत छात्रों को बैंकिंग और वित्तीय प्रशिक्षण और 5 हजार छात्रों के प्लेसमेंट का भी लक्ष्य तय किया गया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

72 असिस्टेंट प्रोफेसरों को सीएम ने दिए नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री धामी ने उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत लोक सेवा आयोग से चयनित 72 असिस्टेंट प्रोफेसर को नियुक्ति पत्र सौंपे। इनमें समाजशास्त्रत्त्, अर्थशास्त्रत् और अंग्रेजी विषय के अभ्यर्थी शामिल थे।

ये भी पढे़ंः CM मोहन का ऐलान..इतनी गायों पर सब्सिडी और दूध उत्पादन पर मिलेगा बोनस

सीएम ने सभी चयनित प्रोफेसरों को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षार्थियों के भविष्य निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है। पहले पड़ाव पर आपके पास अपने कार्यक्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन से बच्चों के भविष्य को संवारने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री ने यह भी आशा व्यक्त की कि सभी चुनौती को साकार रूप देकर सरकार के विकल्प रहित संकल्प को पूरा करने में अपना योगदान देंगे।

रोजगार देने वाले भी बनें

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने यह भी कहा कि युवाओं को इस तरह तैयार करना है कि वे सिर्फ रोजगार पाने वाले न बनें, बल्कि रोजगार देने वाले भी बनें। सीएम ने कहा कि इसके लिए देवभूमि उद्यमिता योजना भी शुरू की गई है। मुख्यमंत्री धामी ने मेधावी छात्रों के लिए नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क में 50 हजार रुपये की धनराशि प्रदान किए जाने के लिए पोर्टल का शुभांरभ भी किया। सबसे युवा P07