चार धाम यात्रा के दूसरे चरण को लेकर CM Dhami ने दी बड़ी जानकारी
Uttarakhand News: चारधाम यात्रा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आफको बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा के दूसरे चरण के लिए तैयारी शुरू कर दी है। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी चार धाम यात्रा को लेकर काफी गंभीर नजर आ रहे हैं। सीएम धामी (CM Dhami) ने चार धाम यात्रा को लेकर कहा कि दूसरे चरण में चारधाम यात्रा के पास ही ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था होगी।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: सरकारी कर्मचारियों को CM भजन लाल का बड़ा तोहफ़ा
भारी संख्या में तीर्थ यात्री पहुंचेंगे उत्तराखंड
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुसार चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) का दूसरा चरण शुरू होने वाला है। इस यात्रा के दौरान भारी संख्या में तीर्थ यात्री दर्शन के लिए उत्तराखंड पहुंचेंगे। चारधाम यात्रा के दूसरे चरण के लिए भी व्यवस्था दुरुस्त की गई है। पहले चरण के बाद हमें लगा कि कुछ चीजों की और भी सुगम बनाया जा सकता है। अब दूसरे चरण में धाम के आस-पास ही हमने ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था कर दी गई है।
यात्रियों को नहीं होगी किसी भी प्रकार की परेशानी
मुख्यमंत्री धामी ने आगे बताया कि चार धाम यात्रा के पहले चरण में सीमित संख्या का प्रावधान किया गया था। लेकिन इसके बाद भी श्रद्धालुओं की संख्या अत्यधिक हो गई थी। उस समय हमारी पहली प्राथमिकता उनकी सुरक्षा थी। इसी के कारण संख्या को सीमित कर दिया गया था, लेकिन इस बार ऐसा प्रावधान नहीं किया गया है। जगह-जगह बैरिकेडिंग से भी श्रद्धालुओं को असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। इस बार उस असुविधा को भी खत्म कर दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः CM Yogi को राहुल गांधी ने लिखी चिट्ठी..जानिए क्यों?
एक दिन में कई हजार लोग करवा रहे हैं रजिस्ट्रेशन
बता दें कि चार धाम यात्रा (Chardham Yatra) के पहले चरण की शुरुआत 10 मई को हुई थी। यमुनोत्री, गंगोत्री, और केदारनाथ धाम के कपाट खोले गए थे। इसके बाद 12 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले गए थे। चार धाम यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत 15 सितंबर से हो रही है। संभावना है कि केदारनाथ धाम पैदल मार्ग को भी सुचारू कर लिया जाएगा। मॉनसून सीजन में बारिश और भूस्खलन की घटनाओं से यात्रियों की संख्या में कमी आई थी, लेकिन यात्रा के दूसरे चरण में एक बार फिर भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। दूसरे चरण की यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं। एक दिन में कई हजार लोग यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं।