CM Dhami

CM Dhami ने लोहाघाट में स्कूल भवन का किया लोकार्पण, बोले आने वाले 10 साल उत्तराखंड की उन्नति के होंगे

उत्तराखंड
Spread the love

CM Dhami पहुंचे लोहाघाट, मल्लिकार्जुन स्कूल भवन का किया लोकार्पण

Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चम्पावत जिले के दौरे पर पहुंचे। आपको बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने चम्पावत जिले के लोहाघाट (Lohaghat) में मल्लिकार्जुन स्कूल भवन (Mallikarjuna School Building) का लोकार्पण किया। इस दौरान सीएम धामी (CM Dhami) ने मीडिया से बातचीत करते हुए शिक्षा को सरकार की प्राथमिकता बताया और उत्तराखंड के तरक्की में मिलकर योगदान देने की लोगों से अपील की।
ये भी पढ़ेंः CM Dhami: मुंबई में CM धामी की जबरदस्त फैन फॉलोइंग, सेल्फी लेने वालों की लगी लंबी भीड़

सभी को मिले शिक्षा, इसके लिए प्रयास जारी

सीएम धामी (CM Dhami) ने कहा कि उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government) शिक्षा को लेकर बहुत ही संवेदनशील है। शिक्षा उत्तराखंड सरकार की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं सुदूर क्षेत्रों के हमारे नौनिहालों को, हमारे बच्चों को, सामान्य परिवारों में पैदा हुए हमारे बेटे-बेटियों को पूर्ण शिक्षा मिलनी चाहिए। शिक्षा गुणवत्ता युक्त होनी चाहिए। इसके लिए हमारी सरकार प्रयास कर रही है।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि इसमें समाज के लोग भी आगे आ रहे हैं और सरकार लगातार प्रयास कर रही है। जहां जिस प्रकार के सहयोग और प्रोत्साहन की जरूरत है, हमारी सरकार सहयोग कर रही है। स्वयंसेवी संस्थाएं भी आगे आ रही हैं, मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं कि वो आगे आकर जिन क्षेत्रों में भी शिक्षा के लिए काम करने की जरूरत है, वहां मिलकर काम करके एक आदर्श राज्य के रूप में, जो हम सबका संकल्प है, वो पूरा हो सके।

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: ऋषिकेश में बनेगा राफ्टिंग बेस स्टेशन, CM धामी ने जताया PM मोदी का आभार

आने वाले 10 साल उत्तराखंड की उन्नति के होंगे

सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने इस दौरान कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बाबा केदारनाथ की भूमि से जो कहा था कि 21वीं सदी का ​तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा, उसको बनाना हम सभी प्रदेशवासियों का कर्तव्य है। हम सभी उत्तराखंडवासी एक दिशा में आगे बढ़ेंगे। आने वाले 10 साल में उत्तराखंड की उन्नति के होंगे, उत्तराखंड की गति के होंगे, इसे हम सब मूर्त रूप देंगे।

अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण की मांग को लेकर पूछ गए एक सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अतिथि शिक्षकों के लिए हमने पहले कार्यकाल में उनका वेतनमान है, उसे बढ़ाया है। उनके द्वारा लगातार हमसे संवाद भी किया ही जा रहा है। जो भी व्यवस्था बनेगी हम कोशिश करेंगे कि जल्द से जल्द वो हो जाए।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

Pic Social Media

गिनाई सरकार की उपलब्धियां

सीएम धामी ने आगे कहा कि उनकी सरकार ढाई साल में 19 हजार पदों पर नियुक्ति प्रकिया संपन्न करवा कर रोजगार देने का काम की है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार युवाओं को नौकरी व बेहतर शिक्षा, महिला सुरक्षा को लेकर विशेष रूप से काम कर रही है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि चंपावत जिले को आदर्श जिला बनाने के लिए करोड़ों की विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है। भविष्य में चम्पावत राज्य का मॉडल जिला बनेगा।

विकसित भारत का संकल्प होगा साकार

इसको लेकर सीएम धामी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया। पोस्ट में उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में शिक्षा का अहम योगदान है। शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे इन प्रयासों से हम न केवल समाज के हर वर्ग को जोड़ रहे हैं, बल्कि एक सशक्त और आत्मनिर्भर राष्ट्र की दिशा में भी बढ़ रहे हैं। राज्य में नई शिक्षा नीति के तहत युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा प्रदान की जा रही है, जिससे वे शैक्षिक दृष्टिकोण से सक्षम बनने के साथ ही रोजगार के लिए तैयार हो सकें।

सीएम धामी ने किया बाबा साहब को नमन

आपको बता दें कि सोशल साइट एक्स पर शुक्रवार को किए गए एक पोस्ट में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को श्रद्धासुमन भी अर्पित किया। सीएम ने लिखा कि शासकीय आवास पर भारतीय संविधान के निर्माता और महान समाज सुधारक बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। बाबा साहेब का संपूर्ण जीवन संघर्ष, समता और सामाजिक न्याय के प्रतीक के रूप में हमारे लिए एक अमूल्य धरोहर है। आइए, हम सभी उनके आदर्शों पर चलकर एक समतामूलक समाज के निर्माण हेतु संकल्पित हों।