CM Dhami ने IPS अभिनव को दी बड़ी जिम्मेदारी, जानिए कौन हैं IPS अभिनव कुमार
Uttarakhand News: उत्तराखंड की सीएम धामी (CM Dhami) ने बड़े स्तर पर आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर कर दिए हैं। अधिकारियों के इन तबादलों में एक बार फिर उत्तराखंड (Uttarakhand) के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार (Abhinav Kumar) चर्चा में आ गए हैं। आपको बता दें कि अभी तक अपर पुलिस महानिदेशक एपी अंशुमान के पास उत्तराखंड की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी थी। इस बदलाव के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आईपीएस अफसर अभिनव कुमार को लॉ एंड आर्डर की भी जिम्मेदारी सौंपी है। आईपीएस अभिनव कुमार सीएम धामी के सबसे भरोसेमंद अफसरों में एक मानें जाते हैं।
ये भी पढ़ेंः राष्ट्रवादी सोच को बढ़ावा देना ज़रूरी: CM Dhami
बता दें कि पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के रिटायर होने के बाद उन्हें डीजीपी का कार्यभार सौंपा गया था। पहली बार वह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी केस को लेकर खूब चर्चा में आए थे। अभिनव कुमार ने कॉर्डेलिया क्रूज से गिरफ्तार आर्यन खान को 25 दिन जेल में बिताने और मीडिया ट्रायल को लेकर सार्वजनिक तौर पर पत्र लिखकर दुख जताया था।
ये भी पढ़ेंः विकास कार्यों के लिए नहीं ज़मींदोज़ होगा किसी का घर: CM Yogi
बता दें कि अभिनव कुमार 1996 बैच के आईपीएस अफसर हैं। वो हरिद्वार और देहरादून के एसएसपी, गढ़वाल रीजन के आईजी के साथ बीएसएफ आईजी जैसे पदों पर रहे हैं। वह कई साल तक जम्मू-कश्मीर में प्रतिनियुक्ति पर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करने के समय भी वो जम्मू-कश्मीर में ही थे। उत्तराखंड में पहली बार जब किसी आईपीएस को मुख्यमंत्री का अपर प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया तो ये जिम्मेदारी अभिनव कुमार को दी गई थी।