rajasthan-cm-bhajanlal-Sharma

ICU में एडमिट हुए CM भजनलाल शर्मा के पिता, बाथरुम में नहाते समय फिसला पैर

राजनीति राजस्थान
Spread the love

Rajasthan News: राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) के पिता को आज सुबह आईसीयू (ICU) में एडमिट करवाया गया है। सीएम शर्मा के पिता को इलाज के लिए आरबीएम अस्पताल (RBM Hospital) लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें आईसीयू में एडमिट किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह जब सीएम के पिता नहा रहे थे, तब उनका पैर फिसल गया।
ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के बाद होगा साय मंत्रिमंडल का विस्तार? पढ़िए पूरी खबर

Rajasthan News
Pic Social media

आरबीएम अस्पताल (RBM Hospital) के कर्मचारियों के अनुसार सीएम भजनलाल शर्मा के पिता किशन स्वरूप शर्मा की पसलियों में चोट आई है। वो सीधे कमर के भार से नीचे गिरे थे। इसके बाद उन्हें तुरंत आरबीएम अस्पताल लाया गया है। यहां उनकी हालत देख डॉक्टर्स ने तुरंत उन्हें आईसीयू में एडमिट किया है। अब डॉक्टर्स की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।

नहाते हुए हो गया हादसा

हादसा आज सुबह ही हुआ। सुबह जब किशन स्वरुप शर्मा (Kishan Swaroop Sharma) बाथरुम में नहा रहे थे, उस समय फर्श पर गिरे पानी के कारण से उनका बैलेंस बिगड़ गया। पानी पर पैर फिसलने के कारण से वो बाथरुम में ही कमर के बल गिर गए। इससे उनकी पसलियों में गहरी चोट आई है। अस्पताल में उनका इलाज जारी है।

ये भी पढ़ेंः CM विष्णुदेव साय समेत कैबिनेट मंत्रियों ने अयोध्या में किए रामलला के दर्शन..शबरी के बेर लेकर पहुंचे थे मुख्यमंत्री

पिछले साल भी हुए थे एडमिट

आपको बता दें कि सीएम भजन लाल शर्मा के पिता किशन स्वरुप शर्मा को पिछले साल भी दिसंबर में अस्पताल में एडमिट करवाना पड़ गया था। उस समय उन्हें एसएमएस अस्पताल ले जाया गया था। बेटे के शपथ ग्रहण के बाद ही उनकी तबियत खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में एडमिट करवाया गया था। अब इस बार पसलियों में चोट लगने से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।