CM Bhajan Lal ने विपक्षी दल पर बोला हमला, लगाए ये आरोप
CM Bhajan Lal Sharma: राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) प्रचार के लिए महाराष्ट्र दौरे पर हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री भजन लाल (CM Bhajan Lal) ने जलगांव में राजस्थानी प्रवासी सम्मेलन (Rajasthani Diaspora Conference) को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान सीएम ने सम्मेलन में मौजूद लोगों को दोनों हाथ उठाकर समर्थन देने के लिए कहा। जैसे ही लोगों ने दोनों हाथ उठाए। सीएम भजन लाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने कहा कि यह पंजा मत दिखाइए, इसने ही तो गंजा किया है। हनुमान जी की मुष्ठिका दिखाइए।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि एक मारवाड़ी (Marwari) कम से कम एक हजार व्यक्तियों को प्रभावित करता है। वो व्यापार में भी सामाजिक समरसता का भाव रखता है। इसलिए उसका संपर्क नीचे तक रहता है।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: दस्तकारों और कलाकारों के लिए खुशखबरी, CM भजनलाल ने दिया बड़ा तोहफा
मारवाड़ी देश के निर्माण में हर जगह अपना योगदान दे रहे
सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए आगे कहा कि मैं यहां हजारों किलोमीटर दूर से आया हूं। मुझे नहीं लग रहा है कि मैं महाराष्ट्र (Maharashtra) में हूं। मुझे लग रहा है कि मैं राजस्थान में ही हूं। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि जब कोई साधन नहीं थे, संसाधन नहीं थे। तब हमारे बुजुर्ग ऊंट पर बैठकर यात्रा करते थे। इसलिए यह कहावत है कि जहां न पहुंचे रेलगाड़ी। वहां पहुंचे बेलगाड़ी। जहां न पहुंचे बेलगाड़ी, वहां पहुंचे मारवाड़ी।
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि पूरे देश और विदेश में मुझे जाने का मौका मिला। मैं देखता हूं कि मारवाड़ी देश के निर्माण में हर जगह अपना योगदान दे रहे हैं। आप मारवाड़ियों ने राजस्थान का नाम रोशन करने का काम किया है।
11 महीने में ही हमें 50 प्रतिशत वादें पूरे किए-सीएम भजनलाल
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में 2014 के बाद देश में परिवर्तन आया है। गरीब कल्याण की योजनाओं, विकास कार्यों के जरिए से बीजेपी सरकार ने देश की तकदीर बदलने का काम किया है। 2014 से पहले कांग्रेस की सरकार में घोटालों और भ्रष्टाचारों की नई इबारतें लिखी जाती थी।
सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा झूठ, लूट, और तुष्टीकरण की राजनीति की है। भ्रम और भ्रष्टाचार ही फैलाने का काम किया है। राजस्थान में हमारी डबल इंजन की सरकार ने 11 महीनों में ही संकल्प पत्र के 50 प्रतिशत वादों कर दिया है। उन्होंने कहा- महाराष्ट्र में भी महायुति सरकार विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है।
ये भी पढे़ंः Rajasthan Cabinet Meeting: भजनलाल सरकार ने 20 को बुलाई कैबिनेट बैठक, इन मुद्दों पर हो सकता है फैसला
राइजिंग राजस्थान का होने जा रहा आयोजन
सीएम भजनलाल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि राजस्थान में हमारी सरकार 9 से 11 दिसंबर को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन करने जा रही है। इससे निवेश के नए मौकों के साथ ही राजस्थान को नई ऊंचाई मिलेगी। उन्होंने प्रवासी राजस्थानियों से इस निवेश सम्मेलन में भागीदार बनने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान श्रीकांत खटोड़, अतुल जैन, डॉ. राजेन्द्र फड़के सहित बड़ी संख्या में प्रवासी राजस्थानी प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।