अकाली दल पर बरसे CM भगवंत मान..बोले अकालियों ने नहरों का पानी अपनी तरफ मोड़ा, अब ऐसा नहीं होगा

चुनाव 2024 पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) से अकाली दल पर जमकर हमला बोला है। लोकसभा क्षेत्र होशियारपुर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉ. राजकुमार चब्बेवाल (Dr. Rajkumar Chabbewal) के प्रचार के लिए शुक्रवार की शाम टांडा में एक रोड शो (Road Show) निकाला गया। जिसमें पंजाब के सीएम भगवंत मान विशेष तौर पर शामिल हुए। सीएम मान बोले कि अकालियों ने नहरों का पानी अपनी तरफ मोड़ा है अब ऐसा नहीं होगा।
ये भी पढ़ेः Punjab को रंगला बनाने के लिए आपका साथ चाहिए: CM मान

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

इस मौके पर लोगों के विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि पंजाब में आप सरकार की की गई प्राप्तियों, कारगुजारियों को देखते हुए एक बार फिर पंजाब की जनता झाड़ू के बटन को दबाने का मन पक्का बनाए बैठी है।

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों दौरान हमने पंजाब (Punjab) की जनता के साथ जो वायदे किए थे उन सभी वायदों को पूरा करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि किसानों को दिन के समय 11 घंटे लगातार बिजली सप्लाई दी जा रही है।

दो सालों के काम-काज गिनाएः सीएम मान

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि 300 यूनिट हर महीने मुफ्त बिजली पंजाब की जनता को देने स्वरूप घरों के बिजली बिल जीरो आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपने किए वायदे मुताबिक 2022 से लेकर आज तक हमारी सरकार ने 43 हजार बेरोजगार नौजवानों को सरकारी नौकरी दे दी है, और बाकी रहते बेरोजगार नौजवानों को भी जल्द सरकारी नौकरी मुहैय्या करवा दी जाएगी।

ये भी पढ़ेः Punjab बनेगा हीरो..इस बार 13-0: CM भगवंत मान

अकाली दल पार्टी के ऊपर निशाना साधते हुए सीएम मान (CM Maan) ने कहा की नहरों का पानी अपने घरों की ओर कर लिया गया। अब यह नहीं होगा। यह सरकार नहरों का पानी किसानों के फसलों को किसानों के खेतों के लिए देगी।

इस रोड शो में होशियारपुर के मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा, दसूहा के विधायक कर्मवीर घुम्मन, विधायक डॉ रवजोत शामचुरासी, चेयरमैन हरमीत सिंह औलख, चेयरमैन राजिंदर सिंह मार्शल, संदीप सैनी होशियारपुर, सोनू खन्ना, जगजीवन जग्गी, सुखविंदर सिंह अरोड़ा, केशव सैनी के अलावा भारी संख्या में आप वालंटियर्स शामिल थे।