दिल्ली से सटे नोएडा और गाज़ियाबाद में स्कूली बच्चे 9 और 10 मई यानी 2 दिनों तक स्कूल नहीं जा पाएंगे। सभी स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेज चलेंगी. अब इसकी वजह भी जान लीजिए।
नोएडा(गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद) में 11 मई को निकाय चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। इसलिए 9 और 10 तारीख को यहां के स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई होगी। इसको लेकर दोनों जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षक ने नोटिस जारी किया है। नोटिस में लिखा है कि निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न कराने व बाद यातायात प्रबंधन के मद्देनजर जनपद गाजियाबाद और नोएडा के सभी स्कूलों में 9 और 10 मई को ऑनलाइन क्लासेस संचालित किए जाने हेतु अनुरोध किया गया है।
बता दें कि नगर निकाय चुनाव के मतदान के लिए 1500 से ज्यादा बसों को पोलिंग सेंटर (Poling Centre) पर खड़ा किया जाएगा। इस लिए परिवहन विभाग ने 900 बसों को स्कूलों से अधिग्रहण किया है। इसी कारण स्कूलों में बसों की कमी रहेगी और बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी होगी। इसकी वजह से गाजियाबाद और नोएडा में स्कूलों की ऑनलाइन क्लासेज करवाने का फ़ैसला लिया गया है।
Read: Noida-ghaziabad school-khabrimedia, Breaking news-latest news