CM Vishnu Dev Sai

Chhatisgarh: गाड़ियों से फर्राटा भरने वाले सावधान..इन गाड़ियों की रहेगी आप पर नज़र

छत्तीसगढ़ राजनीति
Spread the love

Chhatisgarh News: छत्तीसगढ़ के वाहन चालकों के लिए बड़ी और जरूरी खबर है। अब ट्रैफिक नियम को तोड़ने काफी महंगा पड़ सकता है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय (CM Vishnu Dev Sai) ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। मुख्यमंत्री साय ने अपने आवास से 15 नए इंटरसेप्टर वाहनों (Interceptor Vehicle) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये वाहन ट्रैफिक नियमों का पालन कराने और ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों को पकड़ने में सहायता करेंगे। सीएम साय ने इस मौके पर कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। तंत्र को हाईटेक कर हम इस दिशा में तेजी से काम कर रहे हैं।

ये भी पढे़ंः CM विष्णुदेव साय के साथ पूरा मंत्रिमंडल जाएगा अयोध्या, करेंगे रामलला के दर्शन

मुख्यमंत्री साव ने कहा कि ट्रैफिक नियमों (Traffic rules) का पालन से यात्रा सुरक्षित होती है और इससे अन्य वाहन चालकों में भी सुरक्षा का भाव पैदा होता है। बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए हमें ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए अधिक सचेत और गंभीर होना चाहिए। नियमों का पालन कर हम न केवल अपने बल्कि सहयात्रियों के अधिकारों का भी सम्मान करते हैं।

सड़क सुरक्षा सबकी जिम्मेदारी

सीएम विष्णु देव साय ने सड़क सुरक्षा को सामूहिक जिम्मेदारी बताते हुए कहा कि हर साल हजारों लोग सड़क हादसों में अपनी जान गंवा रहे हैं और कई लोगों में स्थायी दिव्यांगता इसकी वजह से आ जाती है। इस समस्या का समाधान समाज के सभी वर्गों के सहयोग से ही किया जा सकता है। ट्रैफिक नियमों का पालन करके वाहन चालक न केवल अपना और अपने परिवार बल्कि सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करता है।”

वाहन चालकों पर रखी जाएगी नजर

उन्होने आगे कहा कि नए इंटरसेप्टर वाहनों से ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वालों पर नजर रखी जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि हमारा उद्देश्य चालान वसूलना नहीं बल्कि लोगों को नियमों का पालन करने के लिए जागरूक एवं सचेत करना है।

इनके खिलाफ होगा एक्शन

अधिकारियों ने इसको लेकर कहा कि छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटनाओं के प्रभावी नियंत्रण के लिए सर्वसुविधायुक्त इंटरसेप्टर वाहनों की जरूरत महसूस की जा रही थी, जिससे हाई स्पीड, नशे में वाहन चलाने, निर्धारित मापदंड से अधिक चकाचौंध वाले हेड लाइट्स लगाने, वाहन में लगे ध्वनि यंत्रों की तेज आवाज को मापने तथा वाहनों के शीशे में निर्धारित मापदंड से अधिक गहरी काली फिल्म लगाने के सिलसिले में वाहन चालकों के खिलाफ एक्शन लिया जा सके।

ये भी पढ़ेंः योगी सरकार का मास्टर प्लान..लखनऊ और कानपुर में स्थापित होंगे डिफेंस के 3 प्रोजेक्ट

उन्होंने आगे कहा कि 15 नए इंटरसेप्टर वाहन मिलने से नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों को चिन्हित कर कार्यवाही की जाएगी। उनके मुताबिक इन वाहनों में ध्वनि विस्तारक यंत्र और सर्विलांस कैमरा भी है, जिससे सड़क दुर्घटना के मामले में कानून व्यवस्था की स्थिति की बेहतर निगरानी और सुगम यातायात प्रबंधन की कार्यवाही भी किए जा सकेंगे।

अधिकारियों के मुताबिक वर्तमान में नए इंटरसेप्टर वाहनों की तैनाती रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद, धमतरी, दुर्ग, बेमेतरा, राजनांदगांव, कबीरधाम, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर, रायगढ़, सरगुजा, जगदलपुर, कांकेर में होगी।