Chhattisgarh

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में APL अपोलो का 1200 करोड़ निवेश, बनेगा 100 बिस्तरों का चैरिटी अस्पताल

छत्तीसगढ़ राजनीति
Spread the love

Chhattisgarh News: एपीएल अपोलो इंडस्ट्रीज ग्रुप के चेयरमैन संजय गुप्ता ने अपनी टीम के साथ आज नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाक़ात की। मुलाक़ात के दौरान कंपनी ने राज्य में लगभग ₹1200 करोड़ के औद्योगिक निवेश का बड़ा प्रस्ताव सरकार के समक्ष रखा।

ये भी पढ़े: Chhattisgarh: CM विष्णुदेव साय–चिराग पासवान मुलाकात- खाद्य प्रसंस्करण को नई रफ़्तार

कंपनी ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि वह छत्तीसगढ़ में उत्पादन क्षमता बढ़ाने और नए औद्योगिक संयंत्रों की स्थापना पर गंभीरता से काम कर रही है। निवेश प्रस्ताव राज्य की नई औद्योगिक नीति और तेज़ी से विकसित हो रहे औद्योगिक बुनियादी ढांचे को देखते हुए पेश किया गया है।

ये भी पढ़े: Chhattisgarh: अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में CM साय ने छत्तीसगढ़ पेवेलियन का किया अवलोकन

बैठक में एक महत्वपूर्ण सामाजिक पहल की घोषणा भी की गई। एपीएल अपोलो ग्रुप ने बताया कि वह छत्तीसगढ़ में 100 बिस्तरों का एक आधुनिक चैरिटी अस्पताल भी जल्द शुरू करेगा, जिससे आम जनता को किफ़ायती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएँ मिल सकेंगी।