Chhath Puja

Chhath Puja: छठ पूजा करते समय महिला के पास पहुंचा ख़तरनाक सांप..देखिए वीडियो

Trending झारखंड बिहार
Spread the love

Chhath Puja करते समय महिला के पास पहंचा सांप, वीडियो देखकर हो जाएंगे हैरान

Chhath Puja: लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर लोगों के मन में कितना उत्साह रहता है इस बात का अंदाजा लगाना संभव नहीं है। छठ पूजा (Chhath Puja 2024) बिहार-झारखंड (Bihar-Jharkhand) के लिए सबसे बड़ा पर्व का होता है। चार दिनों तक चलने वाले इस त्योहार में सूर्य भगवान और छठी मईया की पूजा होती है और उन पर आस्था रखने वाले सब कुछ बस उन्हीं के सहारा छोड़ देते हैं। छठ पूजा के समय घाट का एक ऐसा वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे। वायरल हो रहे वीडियो में नदी के घाट पर महिलाएं छठ पूजा (Chhath Parv) के दौरान अर्घ्य देने की लिए पानी के अंदर खड़ी दिखाई देती हैं, तभी एक सांप वहां आ जाता है, लेकिन महिला अपनी पूजा और आराध्य पर विश्वास रखते हुए वहां से टस से मस नहीं होती।

ये भी पढ़ेंः Aadhar Card: अपना आधार कार्ड जल्दी अपडेट कीजिए..नहीं तो..!

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

महिला का साहस और चमत्कार

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में में देखा जा सकता है कि सांप (Snake) पानी के अंदर रेंगता हुआ महिलाओं की तरफ आ रहा है। घाट पर कई सारी महिलाएं छठ पूजा के दौरान सूर्य भगवान को अर्घ्य देने के लिए पानी के अंदर मौजूद हैं। कुछ लोग सांप को रोकने का प्रयास करते हैं, लेकिन वह बढ़ता चला आता है। वह एक महिला की ओर आता है, लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह है कि सांप को देख कर भी वह बिल्कुल सामान भाव से हाथों में कलश थामे पानी के अंदर खड़ी रहती है। महिला अपनी हथेली में पानी भर कर सांप की ओर डालती हैं। चौंकाने वाली बात ये भी है कि इतना करने भर से ही सांप महिला के सामने से हट जाता है और महिला को छूता भी नहीं।

ये भी पढ़ेंः Public Holiday: 2025 में सरकारी छुट्टियों की लिस्ट देख लीजिए

महिला की हिम्मत की कर रहे हैं लोग तारीफ

वीडियो देखकर लोग छठी मईया की महिला का गुणगान कर करे हैं। वहीं कई यूजर्स इस महिला की विश्वास और साहस की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि विश्वास ही तो सब संभव है। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि इस बहन की हिम्मत की दाद देनी होगी निडरता इंसान को मजबूत बनाता है खैर महिलाएं हर मुश्किल से लड़ने के लिए तैयार रहती है। एक अन्य यूजर ने कहा ये है छठी मईया पर उनका विश्वास।