Chhath Puja 2024: CM Nitish took stock of the preparations for Chhath festival at Begusarai ‘Simaria Ghat’

Chhath Puja 2024: सीएम नीतीश ने बेगूसराय ‘सिमरिया घाट’ पर छठ महापर्व की तैयारियों का लिया जायजा

बिहार राजनीति
Spread the love

Chhath Puja 2024: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने छठ महापर्व के अवसर पर बुधवार (6 नवंबर) को बेगूसराय (Begusarai) के सिमरिया घाट का निरीक्षण किया और छठ व्रतियों की सुविधा और सुरक्षा का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाया जाए। उन्होंने घाट पर पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की बात कही ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar)  ने अधिकारियों से कहा कि घाटों पर आने वाले व्रतियों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर प्रकार की बुनियादी सुविधाएं दुरुस्त होनी चाहिए। रास्तों में पर्याप्त रोशनी का प्रबंध किया जाए ताकि श्रद्धालु आसानी से घाट तक पहुँच सकें। नीतीश कुमार ने इस अवसर पर घाट की सफाई और अन्य व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की।

ये भी पढ़ेंः Sharda Sinha Death: ‘शारदा सिन्हा’ को नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि, कल राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

सिमरिया घाट पर मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित धर्मशाला का भी निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। साथ ही, उन्होंने राजकीय कल्पवास मेला क्षेत्र का परिभ्रमण कर वहां मौजूद साधु-संतों से मुलाकात की और उनकी आवश्यकताओं को समझने का प्रयास किया।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने राजेंद्र सेतु के समानांतर बन रहे सिक्स लेन पुल के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा भी लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया ताकि जल्द ही इस क्षेत्र में यातायात की सुविधा में सुधार हो सके।

ये भी पढ़ेंः Bihar News: धान खरीदी को लेकर हुई समीक्षा बैठक में दिए गए कई निर्देश…

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह दौरा छठ महापर्व के प्रति उनकी गंभीरता और राज्य के श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।