Delhi News: दिल्ली के नरेला में केमिकल फैक्टरी (Chemical Factory) से दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आ रही है। आपको बता दें कि दिल्ली (Delhi) में नरेला के अलीपुर (Alipur) इलाके की एक केमिकल फैक्टरी में भीषण आग लग गई। फैक्टरी के पास में घर होने के कारण चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। आग लगने के कारण लाखों का सामान जल कर खाक हो गया। इस हादसे में जहां कीमती सामान जल गया तो वहीं 7 लोगों की जान चली गई है। इसकी पुष्टि फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने की है। इस घटना में पुलिस मामला दर्ज करके आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः गुड न्यूज..दिल्ली से जयपुर सिर्फ 2 घंटे में..ये है डिटेल
प्राप्त सूचना के अनुसार पुलिस को शाम 5 बजकर 25 मिनट पर एच ब्लॉक दयाल मार्किट अलीपुर स्थित केमिकल फैक्टरी में आग लगने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद मौके पर तुरंत पुलिस पहुंची। घरों से सटे फैक्टरी होने के कारण आग से सटे घरों की दीवारे भी जलने लगी । जिसके कारण उनमें भी आग लगने का खतरा बना रहा।
दमकल की 22 गाडिय़ों ने मौके पर पहुंचकर आग पर लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया। घरों में रहने वाले परिवार वालों को पुलिस ने आग लगने से पहले ही बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया था। तो वहीं फैक्टरी से निकलने वाला धुंआ सटे घरों में भी घुस गया था। आग लगने के कारण फैक्टरी पूरी तरह से जर्जर हो गई है।