Free LPG Cylinder: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने महिलाओं को बड़ी राहत देते हुए होली उपहार (Holi Gifts) के रूप में फ्री सिलेंडर देने की घोषणा की है। सरकार (Government) के इस प्रयास से रंगों का यह पर्व पर प्रदेश की गरीब महिलाओं और उनके परिवार वालों के लिए खास बन जाएगा। इससे प्रदेश के 1.75 करोड़ लोगों को सीधा फायदा मिलेगा। इससे पहले योगी सरकार ने दीपावली पर भी महिलाओं को मुफ्त सिलेंडर (Free Cylinder) का तोहफा दिया था।
ये भी पढ़ेः महिला दिवस पर PM मोदी का महिलाओं को बड़ा तोहफा
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
योगी सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के तहत साल में 2 सिलेंडर मुफ्त में देने का निर्णय किया था। इसी क्रम में पहला सिलेंडर दीपावली पर और अब दूसरा सिलेंडर होली के अवसर पर मिलने जा रहा है। प्रदेश में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत लगभग 1.75 करोड़ लाभार्थियों को 2 निशुल्क सिलेंडर रिफिल वितरण कराए जाने के लिए योगी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में 2312 करोड़ रुपए का बजट प्राविधानित किया है।
सरकार के इस ऐलान से उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों का होली और भी रंगीन हो जाएगा। गौर करने वाली बात ये है कि केंद्र सरकार की ओर से इस वित्तीय वर्ष में पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 300 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश सरकार होली और दिवाली के दौरान मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर (Refill) देकर लोगों को राहत पहुंचा रही है।
आपको बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मद्देनजर एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती की थी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में इस बात की जानकारी दी है।
मोदी सरकार की क्या है उज्जवला योजना?
बता दें कि पीएम मोदी ने साल 2016 में उज्जवला योजना (Ujjwala Yojana) की शुरुआत की थी। इसके तहत देशभर में 9 करोड़ लोगों को फ्री गैस कनेक्शन दिया गया था। इस योजना के तहत सरकार प्रति सिलेंडर सब्सिडी देती है। पहले यह राशि 200 रुपये थी, जो बढ़ाकर 300 कर दी गई।