Delhi-NCR

Delhi-NCR में सस्ती Cab सर्विस की शुरुआत..आ गई एक और कंपनी

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Delhi-NCR में सस्ते में होगा सफर, आ गई एक और कैब कंपनी

Delhi-NCR News: दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में कैब सर्विस (Cab Service) का प्रयोग करने वाले लोगों को अब एक और नई कैब सर्सिव मिलेगी। राइड-हेलिंग प्लेटफॉर्म नम्मा यात्री (Namma Yatri) ने दिल्ली एनसीआर में यात्री’ ब्रांड के तहत अपनी जीरो-कमीशन कैब सेवाएं (Zero-Commission Cab Services) शुरू कर दी हैं। जो इस फलते-फूलते बाजार में उबर और ओला (Uber and Ola) के आम लोगों को बेहतर सर्विस प्रदान करेगी। नम्मा यात्री को चलाने वाली मूविंग टेक इनोवेशन के को-फाउंडर शान एमएस ने कहा कि यह प्लेटफॉर्म मार्च 2026 तक दिल्ली एनसीआर में अपने इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा और कैब के लिए सब्सक्रिप्शन फीस या कमीशन नहीं लेगा।
ये भी पढ़ेंः Noida: एक बोतल से कैसे हुआ Rave Party का भंडाफोड़..पढ़िए स्पेशल स्टोरी

Pic Social media

कंपनी के अनुसार नम्मा यात्री (Namma Yatri) लाइफटाइम जीरो-कमीशन पॉलिसी के साथ कम कीमतों पर ऑटो रिक्शा, एसी मिनी, एसी सेडान और एसी एक्सएल कैब सर्विस प्रदान करता है। नम्मा यात्री, यात्री, मन यात्री और यात्री साथी सहित अपने मोबिलिटी ऐप के परिवार के साथ, ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) पर ओपन मोबिलिटी प्लेटफ़ॉर्म के रूप में सेवा प्रदान करते हैं और सभी जीरो-कमीशन मॉडल का पालन करते हैं।
आपको बता दें कि जीरो-कमीशन मॉडल का प्रयोग ओला और उबर द्वारा अपनी ऑटो रिक्शा सेवाओं के लिए और वेस्ट ब्रिज कैपिटल समर्थित रैपिडो द्वारा अपनी कैब और ऑटो-रिक्शा पेशकशों के लिए भी किया जाता है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

नम्मा यात्री के इस मॉडल में, ड्राइवर पार्टनर को हर-सवारी कमीशन फीस के स्थान पर, जो 25-30% के बीच होता है, प्लेटफॉर्म की राइडर डिस्कवरी सेवा तक पहुंचने के लिए सब्सक्रिप्शन फीस का भुगतान करना होगा।

ये भी पढ़ेंः Noida: एक बोतल से कैसे हुआ Rave Party का भंडाफोड़..पढ़िए स्पेशल स्टोरी
बता दें कि मूविंग टेक की स्थापना फिनटेक प्लेटफॉर्म जसपे के पूर्व मुख्य विकास अधिकारी शान एमएस और पूर्व मुख्य उत्पाद अधिकारी मैगिज़न सेलवन ने की थी। जसपे के पास इस इकाई में मैज्योरिटी हिस्सेदारी है, जिसमें इसके फाउंडर और सीनियर मैनेजर भी हिस्सा रखते हैं। अप्रैल में मूविंग टेक को जसपे से अलग कर एक अलग इकाई में बदला गया था। भारत के राइड-हेलिंग उद्योग में सदस्यता मॉडल का बीड़ा उठाने के लिए जानी जाने वाली कंपनी, स्विगी समर्थित रैपिडो के साथ-साथ ओला कैब्स और उबर जैसी राइवल्स के साथ कॉम्पिटिशन करती है। इसने आधिकारिक तौर पर अप्रैल में अपने सबसे बड़े बाजार बेंगलुरु में अपनी कैब सेवाओं को लॉन्च किया।