Noida में Traffic नियमों को लेकर जरूरी खबर है।
Noida Traffic Advisory: नोएडा में ट्रैफ़िक (Traffic) नियमों को लेकर जरूरी खबर है। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (International Trade Fairs) को लेकर नोएडा में कई बदलाव किए जा रहे हैं। यह मेला 25 से 29 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर (India Expo Centre) में होगा। इस दौरान नोएडा में ट्रैफ़िक व्यवस्था में बड़े बदलाव होंगे। इस दौरान भारी गाड़ियों (Heavy Vehicles) को नोएडा में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Greater Noida में प्रदूषण से मिलेगी मुक्ति..पढ़िए पूरी डिटेल
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, कालिंदी कुंज, डीएनडी और चिल्ला बॉर्डर पर मालवाहक गाड़ियों का प्रवेश बंद रहेगा। यमुना एक्सप्रेसवे पर भी ऐसी गाड़ियों को रोका जाएगा। यह रोक सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक रहेगी। दिल्ली जाने वाली मालवाहक गाड़ियां ईस्टर्न पेरिफेरल से होकर जा सकेंगी। करीब 500 पुलिसकर्मी यातायात व्यवस्था संभालेंगे।
5 कॉलेजों में की जा रही पार्किंग की व्यवस्था
ट्रैफ़िक पुलिस के डीसीपी यमुना प्रसाद (DCP Yamuna Prasad) ने बताया कि एक्सपो मार्ट के पास एक बड़ी पार्किंग बनाई जाएगी। यहां 5500 गाड़ियां खड़ी हो सकेंगी। 5 कॉलेजों में भी पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। वहीं 7-8 हजार गाड़ियों के लिए पार्किंग होगी। मेले में आने वाले ज्यादातर लोग चिल्ला बॉर्डर और डीएनडी से होकर दिल्ली से नोएडा आएंगे। फिर वे नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से होकर एक्सपो सेंटर जाएंगे। इसलिए इस पूरे रास्ते पर खास ध्यान दिया जाएगा। हर जरूरी जगह पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
यह रहेंगे वैकल्पिक मार्ग
- चिल्ला बॉर्डर से प्रवेश कर जाने वाले वाहन चिल्ला रेड लाइट से यू-टर्न लेकर एनएच-9, 24 से एनएच-91 व ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर जा सकेंगे।
- डीएनडी बॉर्डर से प्रवेश कर जाने वाले वाहन डीएनडी टोल प्लाजा से यू-टर्न लेकर एनएच-91 व ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर जा सकेंगे।
- कालिन्दी बॉर्डर से प्रवेश कर जाने वाले वाहन ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे और एनएच-91 होकर जा सकेंगे।
- यमुना एक्सप्रेस-वे-जेवर टोल की ओर से दिल्ली जाने वाले यातायात को जेवर टोल से पहले बने यू-टर्न से अलीगढ़ की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
- होंडा सीएल चौक से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली जाने वाले वाहन सिरसा गोलचक्कर से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर जा सकेंगे।
- सूरजपुर घंटा चौक से परी चौक से यमुना एक्सप्रेस-वे व नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे जाने वाले वाहन तिलपता गोलचक्कर से सिरसा गोलचक्कर से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से होकर जा सकेंगे।
उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन
बता दें कि आगामी 25 सितंबर से लेकर 29 सितंबर तक उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (Uttar Pradesh International Trade Show) का आयोजन किया जाएगा। यह ग्रेटर नोएडा में स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में होगा। इसका उद्घाटन भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।
2,500 से ज्यादा हो चुके स्लॉट बुक
इस मेले में हिस्सा लेने के लिए पूरी दुनिया में 80 से अधिक देशों के लोग आएंगे। इसके अलावा यहां पर 2,500 से ज्यादा स्लॉट बुक हो चुके हैं। अभी तक एक लाख से अधिक व्यापारियों ने यहां पर आने के लिए रजिस्ट्रेशन किया है। इसके साथ ही 3 लाख से अधिक आम लोगों ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड समय आने के लिए आवेदन किया है। यहां पर उत्तर प्रदेश की हर खासियत को दिखाया जाएगा।